news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : पटना बम ब्लास्ट के गवाह परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर, लिखा मकान बिकाऊ है

मिर्जापुर : पटना बम ब्लास्ट के गवाह परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर, लिखा मकान बिकाऊ है

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-29 20:37:31
  •  0

मिर्जापुर : पटना बम ब्लास्ट के गवाह परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर, मकान बिकाऊ करने का लगाया घर पर फैलक्स, जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की लगाई गुहार, पटना बम ब्लास्ट के दोषी दे रहे जान से मारने की धमकी, सजा काटकर लौटे आरोपियों के डर से घर छोड़ने को मजबूर, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग, हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिल रही एनआईए के गवाह को सुरक्षा, कटरा कोतवाली के छोटा मिर्जापुर मोहल्ले का मामला पटना में 11 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से भी एनआईए ने कई को पकड़ा था. जिसमें दो आरोपी फखरुद्दीन और अहमद हुसैन भी थे जो एक 8 साल दूसरा 10 साल की सजा काटकर घर लौटे हैं.इनके डर से एनआईए के गवाह शेख खुर्शीद परिवार के साथ घर छोड़ने को मजबूर है. अपने मकान पर फ्लेक्स लगाकर मकान बिकाऊ लिख दिया है.सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर परिवार सहित जिलाधिकारी को पत्रक देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है ,कहां है यदि सुरक्षा नहीं मिलती है तो परिवार के साथ पलायन करने को मजबूर होंगे बच्चों को पहले ही बाहर भेज दिया हैं.साथ ही आरोप लगाया है जब से दोनों पटना बम ब्लास्ट के आरोपी छूट कर आये हैं तब से मोहल्ले के कुछ अराजकतत्वों द्वारा आये दिन परिवार के साथ मारपीट करते हैं जान से मारने की धमकी देते हैं, बोलते हैं पुलिस का मुखवीर है.कई बार पुलिस से शिकायत की गई केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति किया जाता है पूरा परिवार डरा सहमा है. थाने की पुलिस भी आरोपियों के पक्ष में रहती है बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 2013 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के सभा में ब्लास्ट हुआ था. इसमें कई लोगों की जान चली गई थी.साथ ही शहर में कई जगह सीरियल ब्लास्ट हुआ था.इसकी जांच एनआईए कर रही थी. जिसमें देशभर से 300 गवाह बनाए गए थे मिर्जापुर से भी पांच गवाह थे उसमें से एक शेख खुर्शीद भी थे. शेख खुर्शीद का आरोप है कि जब से पढ़ना बम ब्लास्ट के दोषी फखरुद्दीन अहमद हुसैन सजा काटकर घर लौटे हैं तब से मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर आए दिन परिवार को परेशान कर रहे हैं जान से मारने की धमकी तक देते हैं इसलिए पलायन करने को मजबूर हूं. साथ ही जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि हाई कोर्ट ने सुरक्षा देने का आदेश दिया है इसके बावजूद भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट