मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहुंचे बीजेपी पार्टी कार्यालय, एनडीए सरकार के 2024-25 के बजट को लेकर की प्रेस वार्ता. बजट को लेकर मोदी सरकार का जमकर की तारीफ. उत्तर प्रदेश में पुलिस की वसूली के सवाल को लेकर दिया गोलमटोल जवाब कहा सरकार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि कोई जनता बार-बार चक्कर न लगाएं उनकी सुनवाई करके तत्काल समस्या का समाधान करें.अगर समाधान नहीं करते हैं तो कड़ी कार्रवाई भुगतने के लिए अधिकारी तैयार रहें.
एनडीए सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 दिन पहले 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश किया है जिसकों लेकर आज मिर्जापुर के बीजेपी पार्टी कार्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पत्रकार वार्ता कर बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां को गिनाया. वहीं बलिया और अन्य जनपदों में पुलिस वसूली कर सरकार तक पैसा पहुंचा रही है विपक्ष का आरोप है इस सवाल को लेकर उन्होंने गोल मटोल जवाब देते हुए कहा पत्रकार साथियों ने गंभीर समस्याओं को ध्यान आकर्षित कराया है. थाने तहसील पर सुनवाई को लेकर सरकार ने स्पष्ट रूप से सभी अधिकारियों को निर्देश दिया हैं. जनमानस को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े उनकी सुनवाई करें और सुनवाई करके तत्काल समस्या का जो समाधान हो सकता है उसका समाधान करे. अगर समाधान नहीं करते हैं तो कड़ी कार्रवाई भोगतने के लिए अधिकारी तैयार रहें.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.