news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कांवरियों से भरी बस और लोडर में हुई भीषड़ टक्कर, तीन श्रद्धालुओं की हुई मौत, 22 लोग घायल

मिर्जापुर : कांवरियों से भरी बस और लोडर में हुई भीषड़ टक्कर, तीन श्रद्धालुओं की हुई मौत, 22 लोग घायल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-28 11:37:08
  •  0

मिर्जापुर: कांवरियों से भरी बस और लोडर में हुई भीषड़ टक्कर, तीन श्रद्धालुओं की हुई मौत, 22 लोग घायल एक की हालत गंभीर, जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज, प्रयागराज के हैं सभी यात्री, विंध्याचल दर्शन करने आते समय हुआ हादसा,विंध्याचल थाना क्षेत्र की खम्हरिया गांव के पास की घटना

 

प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर रविवार के सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है. टूरिस्ट बस ने लोडर को टक्कर मार दी. हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए.सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है एक बच्चा की हालत गंभीर है.बताया जा रहा है बताया जा रहा है लोडर में सवार सभी लोग कड़े मानिक से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे. प्रयगराज के सराय मेमराज के रहने वाले मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव के पास पहुंचने पर हादसा हो गया.घटना में चालक कल्लू चौहान, फोटो देवी और रेशमा की मौके पर मौत हो गई. सभी घायलों का जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

 

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि लोडर और बस में टक्कर हुई है जिसमें तीन की मौत हो गई है 22 लोग घायल हैं एक बच्चे की हालत गंभीर है सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी प्रयागराज के रहने वाले हैं कौशांबी के कड़े मानिक दर्शन कर विंध्याचल दर्शन करने आ रहे थे इस दौरान हादसा हो गया.

Tag :  

संबंधित पोस्ट