news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

मिर्जापुर: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-28 00:43:44
  •  0

मिर्जापुर : विंध्याचल धाम पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन. बलिया में वसूली मामले को लेकर सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना कहा यह योगी की सरकार है जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाती है, सपा और कांग्रेस सरकार में कार्यकर्ता पुलिस को घसीटा था, आज कानून का राज्य है कोई गलत करेगा चाहे सत्ता का हो या विपक्ष का सब पर कानून अपना कार्य कर रहा है. मिर्जापुर डिपो पर जल्द मिलेगा हवाई अड्डा की तरह सुविधा, काशी प्रयागराज गोरखपुर अयोध्या लखनऊ के लिए चलेंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें

 

उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शनिवार के देर शाम पहुंचे मिर्जापुर के विंध्याचल धाम किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन.इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बलिया में पुलिस की वसूली के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि योगी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर चल रही है. इस तरह का कहीं भी मामला संज्ञान में आता है तो तत्काल कार्रवाई की जा रही है बड़े-बड़े दंड दिए जा रहे हैं.बलिया की घटना में भी एफआईआर कराया गया है एसपी से लेकर सीओ तक को हटा दिया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सपा और कांग्रेस की सरकार नहीं है योगी की सरकार है सपा के राज्य में कार्यकर्ता पुलिस को घसीटते थे आज कानून का राज्य कोई भी व्यक्ति गलत कर रहा है चाहे वह सत्ता का हो या विपक्ष का सब पर कानून अपना कार्य कर रहा है जहां पर शिकायत मिल रही है तत्काल कार्रवाई की जा रही है.

 

मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के लोग जल्द कनेक्टिविटी बना रहे हैं कि हर जगह की गाड़ी विंध्याचल से होकर जाए.साथ ही बताया कि मिर्जापुर डिपो और विंध्याचल बस स्टॉप हवाई अड्डा की तरह बनेगा. मिर्जापुर बस डिपो का टेंडर हो चुका है 29 जुलाई को फाइनेंशियल बीट का टेंडर खुलेगा टेक्निकल बिट खुल चुका है. विंध्याचल बस स्टॉप का भी टेंडर प्रोसेस में हो गया है दो महीने के अंदर टेंडर हो जाएगा दोनों बस अड्डे जब हवाई अड्डा के तरह हो जाएंगे, तब यही से हर जगह के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी जल्द ही यहां से भी इलेक्ट्रिक बसे से चलेंगी. विंध्याचल से काशी प्रयाग लखनऊ गोरखपुर को कनेक्टिविटी देंगे.

Tag :  

संबंधित पोस्ट