news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: तेल टैंकरों से अवैध रूप से कटिंग कर रहे ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी तीन को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर: तेल टैंकरों से अवैध रूप से कटिंग कर रहे ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी तीन को किया गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-27 20:54:07
  •  0

मिर्जापुर : अहरौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तेल टैंकरों से हो रहे अवैध कटिंग का किया पर्दाफाश, कटिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुगलसराय से विभिन्न जगह जाने वाले तेल टैंकरों से करते थे कटिंग, चालक से सेटिंग कर तेल निकाल कर बेचने का करते थे काम, इनके पास से तेल कटिंग करने वाले उपकरण और तेल टैंकर ,ट्रैक्टर ट्राली और खाली ड्रम 900 लीटर डीजल किया बरामद, पुलिस ने तीनों से पूछताछ कर जेल भेजते हुए मुख्य सरगना की तलाश जुटी

 

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह टाटा वर्कशॉप के पास उस समय हड़कम मच गया जब अहरौरा पुलिस एसओजी और रसद विभाग की टीम अवैध रूप तेल टैंकरों से हो रहे डीजल कटिंग के ठिकानों पर छापेमारी की.अवैध तेल टैंकरों से कटिंग कर रहे मौके से तीन को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तेल कटिंग करने के उपकरण के साथ ही एक तेल टैंकर ,ट्रैक्टर ट्रॉली, खाली ड्रम ,900 लीटर चोरी के डीजल के साथ एक कार और मोटरसाइकिल बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वाराणसी मुगलसराय से जाने वाले टैंकरों के चालकों से मिलकर डीजल कटिंग कर निकाल लिया जाता है. और उसमें कुछ मिलावटी कर चोरी के डीजल को बेच दिया जाता था. चोरी के बेचे गए डीजल के पैसे को आपस में बांट लिया जाता था.

 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शनिवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में तेल टैंकरों से अवैध रूप से कटिंग कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.पत्रकार वार्ता करते हुए बताया की एक संगठित गिरोह है जो मुगलसराय वाराणसी से तेल टैंकर विभिन्न राज्य या अन्य जनपदों में जाया करते हैं उनके चालकों से मिलकर अवैध रूप से तेल चोरी कर उसमें अपमिश्रण कर तेल को बेच लिया करते हैं शिकायत मिलने पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम सुनील पटेल, सूरज और शममीम है. सुनील पटेल कारकोसा थाना बेढ़न जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश का रहने वाला है वही सूरज शमीम अहरौरा मिर्जापुर के बाराडिह के रहने वाले हैं. सरगना के मुख्य आरोपीय वसीम फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है फिलहाल तीनों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है

Tag :  

संबंधित पोस्ट