news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : रेलवे ट्रैक पार कर रहे बुजुर्ग कावड़ियों को सेकंडों में रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर ने बचाई जान,वीडियो वायरल

मिर्जापुर : रेलवे ट्रैक पार कर रहे बुजुर्ग कावड़ियों को सेकंडों में रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर ने बचाई जान,वीडियो वायरल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-26 20:13:10
  •  0

मिर्जापुर : रेलवे ट्रैक पार कर रहे दो बुजुर्ग कावड़ियों को रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर और एक अन्य सहयोगी ने सेकंडों में बचाई जान, एक प्लेटफार्म से दो प्लेटफार्म पर ट्रैक पार कर रहे थे दोनों बुजुर्ग,सुपरफास्ट ट्रेन आते देख जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक से खींचा प्लेटफार्म पर, कुछ सेकंड विलंब होता तो चली जाती जान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो का मामला

 

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सुपर फास्ट ट्रेन आते देख यात्री शोर मचाने लगे. प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़े सभी यात्री बोल रहे हैं जल्दी करिए- जल्दी करिए. आवाज सुनकर प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर दारा सिंह ने देखा पीछे से प्लेटफार्म नंबर दो पर तेजी से सुपरफास्ट ट्रेन आ रही है ट्रेन के सामने दो बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं. रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग कावड़ियों को देखकर दौडलगाकर जानजोखिम में डालकर एक बुजुर्ग को सही सलामत ट्रेन आने से पहले प्लेटफार्म पर खींच लिया दूसरे बुजुर्ग को दूसरे साथी ने ट्रेन आते खींच लिया और दोनों की जान बच गई.मगर एक बुजुर्ग चोटिल हो गया,पैर में चोट लगने से घायल बुजुर्ग कावड़िये का रेलवे के डॉक्टरों ने इलाज कर छोड़ दिया.कुछ सेकंड और विलंब होता तो बड़ा हादसा हो जाता.

 

रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपरवाइजर दारा सिंह ने बताया मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों का दल जल चढ़ाने के लिए जा रहा था.दो कावड़ियां सीढ़ी का उपयोग न कर नीचे से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे जैसे ही वे प्लेटफार्म पर पहुंचने वाले थे कि पीछे से सुपरफास्ट ट्रेन आ गई.ट्रेन देख हमने दौड़कर एक को निकाला और एक हमारे अन्य साथी ने निकाल लिया.

Tag :  

संबंधित पोस्ट