मिर्जापुर : आकाशीय बिजली का कहर, आकाशी बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत तीन झुलसे, घायल तीनों बच्चियों का अस्पताल में चल रहा इलाज, तेज बारिश के बीच खेत में जाते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों की हुई मौत, घर के बाहर बैठे तीन बच्चियां झुलसी, चुनार थाना क्षेत्र के सझौली और हलिया थाना क्षेत्र के हथेडा और सुबाव गांव की घटना.
मिर्जापुर जनपद में गुरुवार के शाम आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया पाया है. दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत हो गई है तीन झुलस गये है. पहली घटना चुनार थाना क्षेत्र के सझौली गांव की है. तेज बारिश के बीच खेत में छूटे चप्पल को लेने जा रहे दो बच्चियां आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गई आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है मृतक में अफसाना 9 वर्ष और आफरीन 12 वर्ष है. अफसाना सझौली गांव की है और आफरीन मिर्जापुर के तरकापुर की रहने वाली थी और अपने ननिहाल में गई हुई थी. दोनों की मौत से परिजनों में कोहरा मच गया है. दूसरी घटना हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा और सुबाव गांव की है. अचानक तेज गरज के साथ बारिश होने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हथेड़ा गांव की निशा झुलस गई.तो वही सुबाव गांव की रविता और गोलू घर के बाहर मोबाइल चला रही थी इस दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गए तीनों को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया है जहां पर इलाज चल रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह बताया कि दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौत हो गई है तीन झुलस गई हैं झुलसे बच्चियों का इलाज स चल रहा है दोनों मृतक बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.