मिर्जापुर: बरसाती नाले में गिरने से बुजुर्ग डुबा,मछली मार रहे मछुआरों ने परिजनों को दी सूचना,पुलिस मौके पर पहुंच कर तलाश में जुटी,तेज बहाव के कारण तलाश में हो रही परेशानी, पशु चराने गया था बुजुर्ग, हलिया थाना क्षेत्र के सुखडा नाले की घटना
मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के सुखडा नाले में गुरुवार को पशु चराने गया बुजुर्ग नाले में गिर गया और डूब गया.मछली मार रहे मछुआरों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस डूबे बुजुर्ग की ग्रामीणों के मदद से तलाश में जुट गई.बताया जा रहा है हलिया थाना क्षेत्र के कोटार गांव के रहने वाले 70 वर्षीय किशोर पाल तीन भैंस लेकर सिवान में चराने गए थे.तेज बरसात होने के कारण नाले में पानी तेज आ गया और नाले के किनारे भैंस चरा रहे बुजुर्ग अचानक गिर गया.नाले में गिरने से बुजुर्ग डूब गया,पास में मछली मार रहे मछुआरों ने परिजनों को सूचना दी.मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ परिजन और पुलिस बुजुर्ग के तलाश में जुट गई है. तेज बहाव होने के कारण बुजुर्ग की तलाश करने में परेशानी हो रही है.
हलिया थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग को सुखडा नाले में डूबने की सूचना हैं.तेज बहाव के कारण अदवा नदी के पास चले जाने की संभावना लग रही है. तलाश की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.