news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: पिकनिक मनाने आए दो सैलानियों की डूबने से हुई मौत

मिर्जापुर: पिकनिक मनाने आए दो सैलानियों की डूबने से हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-22 15:56:31
  •  0

मिर्जापुर: कुसियरा दरी में नहाने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, दो युवकों की डूबने से हुई मौत,एक का शव मिला एक के शव की तलाश जारी,पुलिस मौके पर लालगंज थाना क्षेत्र के कुसियरा दरी की घटना

 

मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा दरी जलप्रपात पर स्नान करते समय रविवार को शाम पांच बजे जौनपुर के पांच युवक गहरे दह में चले गए.जिसमें दो युवक यहां डूब कर लापता हो गए, तीन अन्य साथी शोर मचाते हुए पानी से बाहर निकल घटना की सूचना पुलिस को दिए. सूचना मिलते ही लालगंज थाना प्रभारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे अंधेरा होने के कारण रात भर शव दह में पड़े रहे. सोमवार को सुबह 19 वर्षीय दीपक उर्फ छोटू मौर्य का शव पानी में उतराया मिला. 20 वर्षीय विशाल सोनकर के शव की तलाश जारी है. बताया जा रहा जौनपुर लाइन बाजार से आठ युवकों की टोली कुशियरा दरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंची थी. जिसमें तीन युवक बाटी चोखा बनाने लगे थे जिसमें पांच दीपक उर्फ छोटू, विशाल सोनकर , गणेश बाल्मिकी, राहुल कुमार, सूरज कुमार गुप्ता, मकसूद अहमद और इम्तियाज जलप्रपात पर नहाने चले गए जौनपुर लाइन बाजार निवासी गणेश बाल्मिकी के ननिहाल इमामबाड़ा मिर्जापुर से पवन कुमार व राजाबाबू भी साथ में गए थे.सभी नहाते समय फिसलकर नीचे गहरे दह में चले गए. यह देख अन्य साथी शोर मचाते हुए तत्काल लालगंज थाने की पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस लेकिन अंधेरा होने के कारण शव की खोज नहीं हो पाई. युवकों को डूबने की सूचना मिलने पर जौनपुर से उनके परिजन देर रात कुशियरा दरी जलप्रपात पर पहुंच गए थे. सोमवार को सुबह दीपक उर्फ छोटू मौर्य का शव दरी के पानी में उतराया मिला. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर दूसरे की तलाश में जुट गई हैं.

 

लालगंज थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पिकनिक मनाने आए युवकों की एक टोली में से दो की डूबने से मौत हो गई है एक की शव बरामद कर लिया गया है दूसरे की तलाश की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट