मिर्जापुर : गुरु पूर्णिमा पर मां विंध्यवासिनी मंदिर और स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम पर भक्तों की उमड़ी जनसैलाब,सुबह से ही मां विंध्यवासिनी देवी का श्रद्धालु कर रहे दर्शन पूजन,स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का भी भक्त कर रहे गुरु पूजन,भारी संख्या में भक्त सत्संग हाल में पहुचकर कर रहे दर्शन,भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दोनों जगह लगाई गई हैं पर्याप्त पुलिस फोर्स,देर शाम तक दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर करेंगे दर्शन पूजन
आज पूरे देश भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों गंगा घाटों से लेकर आश्रमों तक में सुबह से भीड़ भक्तों दिखाई दे रही है. मिर्जापुर जनपद के विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर के साथ ही चुनार तहसील के सक्तेशगढ़ स्थित श्री परमहंस आश्रम में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ी है. मां विंध्यवासिनी मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु लंबी-लंबी लाइन लगकर मां का एक झलक पाकर निहाल हो रहे हैं.वही परमहंस आश्रम में भी सुबह से श्रद्धालु पहुंचकर अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन पूजन कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी संख्या में दोनों जगह पुलिस पर लगाई गई है बताया जा रहा है यह लाइन और भीड़ सुबह से शुरू हुई है शाम तक इसी तरह से चलता रहेगा जनपद के साथ ही प्रदेश और अन्य राज्यों के भी लोग पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.