news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया पौधारोपण, नेम प्लेट और सोनम के इस्तीफा को लेकर दिया बड़ा बयान

मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया पौधारोपण, नेम प्लेट और सोनम के इस्तीफा को लेकर दिया बड़ा बयान

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-20 16:18:08
  •  0

मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौध रोपण, महाअभियान के तहत जनपद में 93 लाख 86 हजार से ज्यादा पौधे लगाने का है लक्ष्य. राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम के इस्तीफे को लेकर कहा कि सरकार और पार्टी का दो प्लेटफार्म है उस पर बात करनी चाहिए इस तरह की बयान आना कार्यकर्ताओं के मनोबल पर पड़ता है असर.अति उत्साह में कोई बात नही कहनी चाहिए, कोई बात है तो परिवार में बैठकर करनी चाहिए. वही कावड़ यात्रा के रोड पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगवाने को लेकर कहा इसका स्वागत करनी चाहिए इसमें समाज कही नहीं बट रहा है ग्राहकों को दुकानदार के बारे में जानकारी होनी चाहिए. विपक्ष का काम है केवल विरोध करना. छोटे बड़े पटरी व्यापारियों का आंकड़ा रखना इसमें हर्ज नही होनी चाहिये.

 

कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर दुकान मालिक या संचालक का नेमप्लेट लगाने का निर्देश दिया है.इस फैसले को लेकर यूपी में सियासत गर्म है.इसी कड़ी में मिर्जापुर के बरकछा कला गांव के जंगल में शनिवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर महाअभियान का शुरूआत की.वही पत्रकारों ने राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम के इस्तीफे और कावड़ यात्रा रोड पर नेम प्लेट लगवाने को लेकर जब सवाल किया तो कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा जो इस तरह की बात कर रहे हैं पार्टी और सरकार ने एक प्लेटफार्म बनाया हुआ है वहां जाकर उनको उसे बात को कहनी चाहिए और परिवार में अपनी बात को कहनी चाहिए.अति उत्साह में जो इस तरह की सूचनाये आती है इससे कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ता है. उनकी भी राजनीतिक जीवन पर इसका असर जरूर पड़ता होगा. कोई बात है तो परिवार में बैठकर चर्चा करनी चाहिए.

 

वही कावड़ यात्रा के रूट पर नेम प्लेट को लेकर कहा विपक्ष का काम है विरोध करना तथ्य के साथ कोई विरोध करें तो समझ मे आता है. छोटे बड़े व्यापारियों क्या अपने पास आंकड़े नहीं रख सकते. हमारे जो पटरी व्यापारी हैं उसके भी आंकड़े रखें जो उनकी दुकान पर जाने वाले ग्राहक हैं उनके बारे में जाने. इसमें किसी को हर्ज क्या है, इसे समाज नहीं बटेगा एक छोटी सी दुकान चल रही है उसकी भी रजिस्ट्रेशन हमारे पास है. नेम प्लेट लगाने से समाज नहीं बटता है.अभी हम उत्तर प्रदेश में लाए हैं इसमें किसी प्रकार की कोई साजिश नही होने पाए.यह सावन का महीना है बड़ी संख्या में लोग भोले के भक्त निकलते हैं .यह अच्छा प्रयास है इसका स्वागत सभी को करना चाहिए.

 

प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य को देखते हुए मिर्जापुर शासन ने वन एवं वन्य जीव प्रभाग सहित अन्य 27 विभागों को लक्ष्य आवंटित किया है.इस वर्ष वन प्रभाग मिर्जापुर 42,27,201, वन्य जीव कैमूर की ओर से 6,00,000 पौधे को मिलाकर कुल 48,27,201 पौधों का रोपण किया जाएगा.इसी तरह पर्यावरण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, आवास विकास विभाग, औद्योगिक विकास, नगर विकास, लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग, रेशम विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, उद्योग विभाग, उर्जा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, रेलवे विभाग, रक्षा विभाग, उद्यान विभाग और गृह विभाग की ओर से 45,59,615 पौधे रोपे जाने का लक्ष्य तय किया गया है.प्रमुख सचिव समाज कल्याण व नोडल अधिकारी डॉ. हरिओम ने कहा यह पौधे केवल लगाए नहीं जा रहे हैं इन्हें जीवित भी रखना है

Tag :  

संबंधित पोस्ट