अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की है. इस दौरान जनपद में वैश्य व्यापारी समाज द्वारा संचालित श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के तरकापुर स्थित खेल मैदान के एक अंश की फ़र्ज़ी रजिस्ट्री कराने का शिकायत की. कहा आपारधिक प्रवृति के लोगों द्वारा कब्ज़ा किया गया है.यह जानकर मुख्यमंत्री ने त्वरित आदेश जारी करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया.कहा कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
विद्यालय प्रबंधक अतिन गुप्ता ने बताया कि विद्यालय पर अवैध ढंग से कब्ज़ा करने की साज़िश रची जा रही है. जिससे खेल मैदान में स्कूल के विद्यार्थी खेलने से वंचित है. निलंबित प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में किये गये करोड़ों के गबन की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की गई है. मुख्यमंत्री ने न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिया.
मुलाकात करने वालो में प्रतिनिधिमण्डल के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय गुप्ता व प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि सहित आधा दर्जन प्रादेशिक पदाधिकारी शामिल रहे.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.