मिर्जापुर: केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी बड़ी सौगात, जनपद के तीर्थ स्थलों के विकास के लिए 19 करोड़ 64 लाख से ज्यादा की दी सौगात, मां विन्ध्यवासिनी देवी तीर्थ स्थल अन्य महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के विकास के लिए 6 परियोजनाओं का किया शिलान्यास.कहा- पर्यटन के विकास से मिलेगा रोजगार.
केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल मंगलवार को पहुंची मिर्जापुर के विंध्याचल धाम. पर्यटन विकास के लिए बड़ी सौगात दी है.मां विन्ध्यवासिनी देवी तीर्थ स्थल और जनपद के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के विकास के लिए पर्यटन विकास के तहत कराये जाने वाले 19 करोड़ 64 लाख 44 हजार की लागत से कुल 06 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है.उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड निर्माण ईकाई के द्वारा कराए जा रहे कार्यो में मां विन्ध्यवासिनी देवी तीर्थ स्थल से जुड़े पौराणिक कथानक का आर्ट वर्क गैलरी के निर्माण का कार्य के लिए 425.16 लाख, अष्टभुजा स्थित कालीखोह रोपवे पर पर्यटन अस्थापना सुविधाओं के कार्य के लिए 494.54 लाख, विन्ध्याचल में स्थित दीवान घाट पर शौचालय एवं सांस्कृतिक संध्या और आरती मंच के निर्माण के लिए 198.76 लाख,विन्ध्याचल में शौचालय के निर्माण 407.79 लाख, चिन्दलिख गहरवार में हनुमान मन्दिर के सुन्दरीकरण व पर्यटन विकास का कार्य के लिए 77.90 लाख और नरायनपुर में बैकुण्ठ महादेव स्थल के पर्यटन विकास के लिए 330.29 लाख का शिलान्यास आज इलेक्ट्रिक बटन दबाकर की हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा आज उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास के द्वारा हमारे जनपद को बड़ी सौगात प्राप्त हुई हैं.1964.44 लाख की धनराशि से विन्ध्याचल क्षेत्र और जनपद के अन्य महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों का विकास कार्य कराया जाएगा. विन्ध्याचल एक प्रसिद्ध धार्मिक क्षेत्र है जहां पर देशभर श्रद्धालु बड़ी संख्या में विभिन्न त्यौहारो के अतिरिक्त आते है. श्रद्धालुओ को सुविधा मिलेगी. पर्यटनस्थलों पर सुविधाओं का विकास करेंगे तो आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी और स्थानीय रोजगार भी बढ़ेगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.