news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते कानूनगो को किया गिरफ्तार

मिर्जापुर : एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते कानूनगो को किया गिरफ्तार

  •  
  •  2024-07-15 21:25:21
  •  0

मिर्जापुर : एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते कानूनगो को किया गिरफ्तार,राजस्व निरीक्षक इंद्रमणि तिवारी को पैसा लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,मड़िहान तहसील के द्वितीय तल पर 10 हजार रुपए लेते किया गिरफ्तार,शिकायतकर्ता की शिकायत पर एंटीकरप्शन की टीम ने कार्रवाई,जमीन की पैमाइश करने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत,मड़िहान तहसील में तैनात है कानूनगो.

 

मिर्जापुर मड़िहान तहसील के द्वितीय तल पर सोमवार के दोपहर उस समय हड़कंप गया जब एंटीकरप्शन की टीम ने कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.पकड़े गए कानूनगो को मड़िहान थाने लाकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई. दरअसल संत नगर थाना क्षेत्र के लुदकी गांव के रहने वाले अभिषेक सिंह ने 11 जुलाई को एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर बताया कि एसडीएम ने जमीन पैमाईश का आदेश दिया है इसके बावजूद भी कानूनगो जमीन पैमाइश के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. शिकायतकर्ता के बताए गए अनुसार एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. सोमवार को शिकायतकर्ता जैसे तहसील में कानूनगो को पैसा देने पहुंचा जाल बिछाये एंटी करप्शन की टीम ने पैसा देते रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार कानूनगो 10000 रुपए के साथ मड़िहान थाने लाकर कानूनी कार्रवाई में टीम जुट गई.

 

सीओ एम पी सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम को अभिषेक सिंह ने शिकायत किया था की जमीन पैमाइश के नाम पर कानूनगो जमीन पैमाईश  के नाम पर पैसा मांग रहे हैं. इसी को लेकर आज एंटी करप्शन की टीम ने कानूनगो इंद्रमणि तिवारी को तहसील के दूसरे तल से 10000 रिश्वत लेते इंद्रमणि तिवारी को गिरफ्तार किया है. इंद्रमणि तिवारी लालगंज के सेमरी कला गांव के रहने वाले हैं इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट