मिर्जापुर: जनपद में देर रात हुई भारी बारिश,तेज बारिश के चलते खेत खलिहान डूबे,कच्चा मकान भरभरा कर गिरा, गृहस्थी का सामान मालबे में दबा,सड़क पर तेज रफ़्तार पानी आ जाने से सड़क टूटी,सड़क टूटने से गांव में आवागमन हुआ प्रभावित,लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुर गांव का मामला
मिर्जापुर जिले में देर रात हुई बारिश के चलते लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा गांव में हर तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है. बारिश के चलते खेत खलियान डूब गए हैं कच्चा मकान भरभरा कर गिर गए हैं यही नहीं सड़क पर तेज पानी आ जाने से सड़क टूट गई है आवागमन प्रभावित हो गया है लोग दूसरे रास्ते से आने जाने को मजबूर हैं. कई जगह हैं गांव की सड़क धंस भी गई है. कई घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों का कहना है कि 6 साल बाद इस तरह की बारिश देखी गई है इसके पहले लोग सूखे से परेशान थे.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.