news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : भारी बारिश के चलते खेत खलियान डूबे सड़क टूटे कच्चे मकान गिरे

मिर्जापुर : भारी बारिश के चलते खेत खलियान डूबे सड़क टूटे कच्चे मकान गिरे

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-14 19:28:14
  •  0

मिर्जापुर: जनपद में देर रात हुई भारी बारिश,तेज बारिश के चलते खेत खलिहान डूबे,कच्चा मकान भरभरा कर गिरा, गृहस्थी का सामान मालबे में दबा,सड़क पर तेज रफ़्तार पानी आ जाने से सड़क टूटी,सड़क टूटने से गांव में आवागमन हुआ प्रभावित,लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुर गांव का मामला

 

मिर्जापुर जिले में देर रात हुई बारिश के चलते लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा गांव में हर तरफ पानी ही अपनी नजर आ रहा है. बारिश के चलते खेत खलियान डूब गए हैं कच्चा मकान भरभरा कर गिर गए हैं यही नहीं सड़क पर तेज पानी आ जाने से सड़क टूट गई है आवागमन प्रभावित हो गया है लोग दूसरे रास्ते से आने जाने को मजबूर हैं. कई जगह हैं गांव की सड़क धंस भी गई है. कई घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों का कहना है कि 6 साल बाद इस तरह की बारिश देखी गई है इसके पहले लोग सूखे से परेशान थे.

Tag :  

संबंधित पोस्ट