मिर्जापुर: वन विभाग के अधिकारियों ने मरे हुए नील गाय को बोलोरो गाड़ी में बांधकर घसीटा,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सड़क किनारे मृत मिला था नीलगाय, शिकारियों के द्वारा मारे जाने की आशंका, ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैंसोड़ बलाय पहाड़ का मामला.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बोलोरो गाड़ी के पीछे नील गाय को बांधकर खींचा जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैंसोड़ बलाय पहाड़ का है.जहां मध्य प्रदेश के बार्डर के पास सड़क किनारे मृत मिले नील गाय को बोलोरो गाड़ी के पीछे बांधकर खींचते हुए ले जा रहा था. इस घटना को किसी ने राह चलते पीछे से अपने मोबाइल में वीडियो कैद कर लिया जो वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है बोलोरो गाड़ी विभाग के रेंजर बीके सिंह की है.वन दरोगा रामनरेश पांडेय के उपस्थिति में सड़क से लेकर कई मीटर अंदर पहाड़ी जंगल में नीलगाय के पीछे के दोनों पैरों को बांधकर बोलोरो गाड़ी से घसीटा जा रहा है.आशंका हैं की किसी शिकारी ने नीलगाय को मारा होगा मृत्यु हो जाने के बाद सड़क किनारे पड़ा था जिसे वन विभाग के कर्मियों ने क्रूरता के साथ सड़क से घसीट कर पहाड़ी वाले जंगल में ले जाकर छोड़ दिया मिट्टी में दफनाया तक नहीं.
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों से जब संपर्क किया गया तो कोई कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हुआ.वही वीडियो में दिख रहे वन दारोगा ने फोन पर बात करते हुए कहा कि वायरल वीडियो पुराना है.जबकि डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने फोन पर बताया कि वीडियो की जांच कराई जाएगी जांच के बाद जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.