मिर्जापुर: अदलहट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, इनके पास से 52 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद, गांजा की कीमत मार्केट में 15 लाख रुपए, उड़ीसा से गांजा लाकर वाराणसी के साथ आसपास के जनपदों में करते थे सप्लाई, कांवड़ यात्रा में महंगे दामों में करते सप्लाई,गांजा के बिक्री के पैसे को आपस में कर लेते थे बटवारा, गिरफ्तार दोनों गांजा तस्कर मिर्जापुर जनपद के हैं रहने वाले, प्रेस लिखे वाहन से कर रहे थे गांजा की तस्करी,पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों गांजा तस्करों को पूछताछ कर भेजा जेल.
मिर्जापुर के अदलहाट पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने प्रेस लिखी गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उड़ीसा से गंजा लाकर कावड़ यात्रा में महंगे में दामों में बेचने के फिराक में थे.चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.इनके पास से 52 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है.दरअसल अदलहाट पुलिस को सूचना मिली कि प्रेस लिखे वाहन में गांजा जा रहा है पुलिस ने सर्बिलान्स और एसओजी टीम की मदद से चेकिंग शुरू कर दिया. प्रेस लिखी स्विफट कार जैसे ही अदलहाट थाना क्षेत्र के रसूलागंज चौराहे के पास पहुंची और पुलिस ने चेक किया तो स्विफ्ट डिजायर के पिछले सीट और डिग्गी से तीन बोरे और एक बैग बरामद हुआ जिसमें कुल 52. 900 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने जब दोनों गांजा तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि उड़ीसा से गंजा लाकर वाराणसी ले जाकर आसपास जनपदों में सप्लाई किया करते थे.कार पर प्रेस लिखवा कर सहारा लिया गया ताकि कोई पुलिस चेक न करें.
सावन का महीना भले ही अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन नशे के सौदागर अपना काम शुरू कर दिया है. कावड़ यात्रा में सबसे ज्यादा बताया जाता है गंजे का डिमांड होती है. इस डिमांड को पूरा करने के लिए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों ने स्विफ्ट डिजायर कार में प्रेस लिखवा कर उड़ीसा राज्य से गांजा लेकर निकले झारखंड छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर तक पहुंच गए. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जो उड़ीसा से लाकर वाराणसी ले जाकर आसपास जनपदों में सप्लाई किया करते थे.प्रेस लिखी गाड़ी में गांजा लेकर आ रहे थे चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ा है. गिरफ्तार गांजा तस्कर मोहम्मद शादाब और अली इमाम है दोनों चुनार थाना क्षेत्र के टेकउर गांव के रहने वाले हैं. दोनों को जेल भेजा जा रहा है इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.