मिर्जापुर: केन्द्रीय अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर पहुंचने पर भाजपा,अपना दल एस और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत. तीसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार पहुंची है अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर,विभिन्न जगह मतदाता आभार कार्यक्रम में कर रही शिरकत. मंच संबोधित करते हुए कहा मिर्जापुर का विकास न रुका था और न कभी रुकेगा जब तक अनुप्रिया पटेल हैं.
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और रासायनिक उर्वरक राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को शनिवार को मिर्जापुर जनपद पहुंचने पर भाजपा,अपना दल एस और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है.तीसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र मिर्जापुर पहुंची है जहां विभिन्न जगह मतदाता आभार कार्यक्रम में कार्यकर्ता स्वागत कर रहे हैं. मिर्जापुर अदलहाट में कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा दो बार केंद्र में मंत्री रही और तीसरी बार आप लोगों की बदौलत फिर से मंत्री बनी हूं. बस इस बार अंतर यह रहा की सरकार के शपथ ग्रहण करने के साथ ही मेरा भी शपथ ग्रहण हो गया. इसके पहले दो कार्यकाल में दो साल बाद मंत्री का शपथ लिया था.यह सब आप लोगों के प्यार और दुलार की बदौलत है मुझे जो भी काम दिया गया मैंने जिम्मेदारी से निभाया है और क्षेत्र का विकास किया है. मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं आप लोग खुद जानते हैं. इस बार नड्डा के साथ दो-दो मंत्रालय संभालने का मौका मिला है और 5 साल पूरे कार्य करने का मौका है तो विकास ही होगा साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा मिर्जापुर का विकास यात्रा न रुकी थी और न ही रुकेगी जब तक अनुप्रिया पटेल हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.