news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: सीता कुंड में पहाड़ से अचानक उतरा जल सैलाब,पानी का रूद्र रूप देख सहमे पुजारी 

मिर्जापुर: सीता कुंड में पहाड़ से अचानक उतरा जल सैलाब,पानी का रूद्र रूप देख सहमे पुजारी 

  •   जेपी पटेल
  •  2024-07-06 16:40:34
  •  0

मिर्जापुर: सीता कुंड में पहाड़ से अचानक उतरा जल सैलाब,पहली बार बरसात होने पर रास्ता बदल कर पहुंचा पानी, सीता कुंड में जल सैलाब देखकर डरे सहमे पुजारी,चार दिन पहले पहाड़ से हुआ था भूस्खलन, गनीमत रहा पानी पहुंचने पर नहीं थे पर्यटक नहीं होता बड़ा हादसा, दो दिन पहले का है वीडियो, जल सैलाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, विंध्याचल धाम के सीता कुंड का मामला

 

मिर्जापुर विंध्याचल स्थित सीता कुंड चार दिन पहले लैंड स्लाइड हुआ था.विंध्य पर्वत पहाड़ का एक हिस्सा सीता कुंड पर गिरने से पत्थरों का ढेर लग गया था.पहाड़ से बोल्डर के बाद अब जल सैलाब नजर आया है. पहाड़ पर हुए बरसात का पहली बार पानी सीता कुंड पर रुद्र रुप धारण करके पहुंचा सब कुछ अपने साथ बहा ले जाने के लिए बेताब जल सैलाब नज़र आया. पहली बार जल सैलाब देख लोगों ने आश्चर्य जताया.कहा कि चार दिन पहले पत्थर का सैलाब आया उसके बाद जल सैलाब आया है पहली बार यह नजारा देखने को मिला है. बताया जा रहा है यह वीडियो दो दिन पुराना है बारिश होने के बाद पानी आया था,रास्ता बदल कर पानी पहुंचने से पुजारी डरे सहमे है. गनीमत रहा कि जल सैलाब आने के दौरान पर्यटक नहीं थे नहीं बड़ा हादसा देखने को मिलता. जल सैलाब सीता कुंड में आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीता कुंड का बहुत महत्व है त्रेता युग में राम भगवान जब वनवास के लिए निकले हुए थे इस दौरान पिता दशरथ की मौत हो जाने पर विंध्याचल के राम गया घाट पर राम भगवान ने पिंडदान किया था, सीता मां ने सीता कुंड पर तर्पण की थी. आज भी दूर-दराज से महिलाएं अपने पितरों को तर्पण करने यहां साल में एक बार पितृ पक्ष में करनी आती है

Tag :  

संबंधित पोस्ट