मिर्जापुर : हाथरस सत्संग हादसे में मारे गए आत्मा शांति के लिए विंध्याचल मंदिर परिसर में किया गया हवन पूजन,विंध्य पंडा समाज ने हवन पूजन कर मां विंध्यवासिनी से की प्रार्थना, मृतक आत्मा को मां चरणों में दे स्थान, घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना, लोगों से किया अपील ऐसे स्वार्थी ढोंगी बाबा से रहें सावधान,राज्य सरकार से किया मांग जांच करा कर की जाए कड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में सत्संग के हादसे में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए बुधवार को मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर के परिसर में श्री विंध्य पंडा समाज की ओर से हवन पूजन किया गया.हवन पूजन कर विंध्य पंडा समाज ने मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना किया कि मृतक आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.साथ ही कहा इस दुर्घटना से पूूरा देश आहत है. इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवारवालों को शक्ति देने की प्रार्थना हम लोगो ने मां विंध्यवासिनी से की. इसके बाद मृतकों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया.हवन पूजन कर रहे लोगों ने अपील किया कि ऐसे ढोंगी बाबा से लोग सावधान रहें राज्य सरकार जांच कर दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.