मिर्जापुर : यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद आर एस एस ने संभाली कमान, संघ प्रमुख मोहन भागवत यूपी के विभिन्न जनपदों का कर रहे दौरा, एक जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे मोहन भागवत मिर्जापुर, 4: 30 बजे पहुंचेंगे श्री हंस देवराहा बाबा आश्रम, बाबा के द्वारा बनवाए गए पांच हजार किलो लड्डू का भोग लगाकर करेंगे हवन पूजन, लड्डू का भोग लगने के बाद नवनिर्वाचित सांसदों को लोकसभा में किया जाएगा वितरण.साथ ही देवरहा हंस बाबा से मोहन भागवत लेंगे आशीर्वाद,रात्रि विश्राम करने के बाद दोपहर 1:30 बजे वाराणसी के लिए होंगे रवाना, इस दौरान आर एस एस के कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे मुलाकात, संभावना जताया जा रहा है मां विंध्यवासिनी का भी कर सकते है दर्शन, मोहन भागवत के आगमनको लेकर अधिकारियों ने आश्रम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया है.
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत यूपी के कई जनपदों के दौरे पर हैं खासकर मोहन भागवत का पूर्वांचल फोक्स है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मिर्जापुर जनपद में आगमन होने जा रहा है.एक जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर मोहन भागवत मिर्जापुर के श्री हंस देवराहा बाबा आश्रम में पहुंचेंगे जहां देवराहा हंस बाबा के द्वारा बनवाए गए पांच हजार किलो लड्डू का हनुमान जी को भोग लगाकर हवन पूजन करेंगे .साथ ही देवराहा हंस बाबा से मोहन भागवत आशीर्वाद लेंगे. देवराहा हंस बाबा के बातो को सुनेंगे.इस दौरान आर एस एस के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे उनसे गुप्त बातें करेंगे.संभावना जताया जा रहा है मां विंध्यवासिनी का भी मोहन भगवान दर्शन पूजन सकते है. एक जुलाई को रात्रि विश्राम करने के बाद दो जुलाई के दोपहर वाराणसी के लिए रवाना जो जाएंगे.
मोहन भागवत के आगमनको लेकर अधिकारियों ने आश्रम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेना शुरू कर दिया है. मोहन भागवत के आने को लेकर आश्रम में भी तैयारियां तेज हो गई है. आश्रम में वाराणसी से 17 कारीगर पहुंच कर तीन दिन से देसी घी का लड्डू बनाने का काम कर रहे हैं. 5000 किलो लड्डू बनाया जा रहा है जिसमें 90000 पीस तैयार किए जाएंगे. लड्डू बनाने के लिए 50 बोरी बेसन 750 किलो चीनी 219 देसी घी का इस्तेमाल किया जा रहा है.देवराहा हंस बाबा के द्वारा बनवाए गए पांच हजार किलो लड्डू को मोहन भागवत अपने हाथों से अर्पित करेंगे. फिर इस लड्डू को देश के नवनिर्वाचित सांसदों को लोकसभा में प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य कई जगहों पर लड्डू प्रसाद के रूप में भेजा जाएगा.
आश्रम का व्यवस्था देख रहे अतुल कुमार सक्सेना ने बताया कि मोहन भागवत दो दिवसी दौरे पर आश्रम पहुंच रहे हैं वह हनुमान जी की और बाबा की पूजा अर्चना करेंगे.मोहन भागवत का यह पांचवा संकल्प दिवस अनुष्ठान होगा.साथ ही बाबा से दोनों दिन भारत की अखंडता का आशीर्वाद लेंगे जो दिशा निर्देश देंगे बाबा उसे सुनेंगे.मोहन भागवत का अखंड भारत बनाने का लक्ष्य है तो बाबा का यह बहुत बड़ा संकल्प है, अखंड भारत के निर्माण से ही पूरे विश्व में शांति होगी.यह आध्यात्मिक मंच है पर आध्यात्मिक मंच भी राजनेताओं का तलाश करता है तलाश करके उन्हें सत्ता के शिखर तक पहुंचाता है, हमारे बाबा का कहना है कि मोहन भागवत नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ दिव्य शक्तियों के द्वारा चुना गया है तब तक सत्ता में रहेंगे जब तक अखंड भारत का निर्माण नहीं हो जाता साथ ही सनातन धर्म का वैश्वीकरण नहीं हो जाता यह प्रक्रिया चल रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.