मिर्जापुर : फेसबुक पर हुआ प्यार तो युवक ने युवती के घर जाकर रचाई शादी, युवक ने 440 किलोमीटर की यात्रा कर झारखंड में जाकर युवती से मंदिर में की शादी, तीन महीने ससुराल में रहने के बाद वापस लौटा घर, 4 महीने बाद ससुराल युवक नहीं पहुंचा तो युवती पहुंची युवक के घर,घंटों घर का दरवाजा नही खुलने पर किया हंगामा, पुलिस ने युवती के तहरीर पर मामले की जांच में जुटी.जिगना थाना क्षेत्र का मामला
कहते हैं प्यार अंधा होता है प्यार में आदमी कुछ भी कर बैठता है कुछ ऐसा ही मामला मिर्जापुर जनपद से सामने आया है.जिगना थाना क्षेत्र के एक युवक को झारखंड के युवती से फेसबुक पर प्यार हो गया फिर क्या हुआ साथ रहने का वादा कर डाले. मिर्जापुर का युवक 440 किलोमीटर की यात्रा घर झारखंड पहुँच गया. वहां पर मंदिर में शादी कर ससुराल में जमाई बनकर 3 महीने रहने के बाद वापस अपने गांव लौट आया. इस दौरान युवक अपना मोबाइल सब कुछ भूल कर बंद कर लिया.चार महीने का इंतजार के बाद जब ससुराल युवक नहीं गया तो युवती युवक के घर धमक गई.युवती के आते बी घर के पिछले दरवाजे से बाहर युवक निकाल गया. 2 घंटे तक युवती घर के दरवाजे पर डटी रही इसके बाद युवती पुलिस की मदद ली. पुलिस ने युवती को समझाबुझाकर बूझकर थाने लाई.युवती से तहरीर लेकर कार्रवाई की बात कही है.
थाना प्रभारी शैलेष कुमार राय ने बताया कि प्रेमी प्रेमिका के बीच का मामला है. युवती का आरोप है कि 7 महीने पहले शादी हुई थी 3 महीने ससुराल में साथ रहने के बाद पति अपने घर चला आया है.युवती बिहार के वैशाली जिले की महिला विकास मंच की अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह वाराणसी की रीता गुप्ता और लवली सेठ के साथ युवती युवक के घर पहुंची थी. फिलहाल झारखंड की युवती के तहरीर मिल गया है.दोनों पक्षों को सामने बुलाकर मामले का हल निकाला जाएगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.