news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: मोबाइल चोरी के आरोप में नीम के पेड़ से दो युवकों की बांधकर दबंगों ने की पिटाई,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मिर्जापुर: मोबाइल चोरी के आरोप में नीम के पेड़ से दो युवकों की बांधकर दबंगों ने की पिटाई,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-06-28 22:22:18
  •  0

मिर्जापुर : मोबाइल चोरी के आरोप में नीम के पेड़ से बांधकर दो युवकों की गई पिटाई, गांव से सिवान में ले जाकर दबंगों ने की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ,मड़िहान थाना क्षेत्र के ख़तरा ठकक नगर गांव की घटना.

 

मिर्जापुर जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.चोरी के आरोप में दबंगों ने नीम के पेड़ से बांधकर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी है पिटाई करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पीड़ित युवकी ने पुलिस से शिकायत की है. पूरा मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के ख़तरा ठकक नगर का है. बताया जा रहा है अरुण कोल के दामाद राहुल कोल अपने ससुराल में रहता हैं. 26 मई में की रात में घर में सोया हुआ था चारपाई से संदिग्ध परिस्थितियों में मोबाइल चोरी हो गया. 28 मई के सुबह ख़तरा ठकक नगर के रहने वाले सुरेश उर्फ कल्लू और सुगापाख कला गांव के छोटक पटेल को मोबाइल चोरी के आरोप में सिवान में जबरन उठा ले गया. राहुल कोल अपने और साथियों के साथ मिलकर पहले तो मारपीट कर पूछा जब नहीं बताया गया तो सिवान में स्थित नीम के पेड़ में बांधकर दोनों का कपड़ा उतारने के बाद पिटाई करना शुरू कर दी.घंटो पेड़ में बांधकर पिटाई करते रहे पीड़ित जान की भीख मांगते रहे लेकिन दबंग छोड़ने का नाम नहीं ले रहे थे. जानकारी मिलते ही पीड़ित के परिजन मौके पहुंचकर किसी तरह से दोनों युवकों को पेड़ से छुड़वा दिया. अब दोनों युवकों के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

 

पीड़ित सुरेश का कहना है कि मोबाइल चोरी के मामले में राहुल, पंडित, प्रदीप और राकेश फंसा कर पिटाई की है. पुलिस से शिकायत की है कार्रवाई की मांग की है. वहीं पूरे मामले में सीओ ऑपरेशन अमर बहादुर सिंह ने बताया कि पेड़ में बांधकर दो व्यक्तियों को कुछ व्यक्ति पीट रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मामला संज्ञान में आने के तुरंत बाद जांच कराई गई तो तथ्य पाया गया की दोनों एक ही समुदाय एक ही गांव के रहने वाले हैं. पीटने वाले मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पीट रहे हैं. पहले यह सूचना नहीं दी गई थी जैसे ही यह सूचना संज्ञान में आया मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जा रही है तीन लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

Tag :  

संबंधित पोस्ट