मिर्जापुर: जनपद के रहने वाले शशांक श्रीवास्तव ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है एक मिनट में अपने बायें हाथ की छोटी उँगली को 89 बार बजा कर इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा लिया है. इसके पहले भी शशांक श्रीवास्तव ने कोरोना काल में 30 दिनों में 50 से अधिक कविता लिखकर हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके है.
समर्पण की भावना से किसी कार्य में लोग लग जाय तो सफलता जरूर मिलती है. इस कहावत को सच कर दिखाया है मिर्जापुर जनपद के वासलीगंज के रहने वाले शशांक श्रीवास्तव ने जिन्होंने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स 2025 में दर्ज करा लिया है.महज एक मिनट में अपने बायें हाथ की छोटी उँगली को 89 बार बजा कर अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.शशांक श्रीवास्तव ने 16 जून को वीडियो बनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के ससाइड पर लोड किया था. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने 21 जून को मेल के माध्यम से बताया है कि 2025 के आने वाले किताब में आपके नाम को चयन कर लिया गया है.कुछ दिनों में कोरियर सर्विस के माध्यम मेडल सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दी जायेगी. हम आपको बता दे इसके पहले भी शशांक ने कोरोना काल में हार्डवर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.30 दिनों में 50 से अधिक कविता लिख कर व हर कविता 3 मिनट के अंदर लिखकर देश व शहर का नाम रोशन किया था. शशांक श्रीवास्तव एक अच्छे गायक के नाम से भी जाने जाते है.
इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एक रिकॉर्ड रखने वाला संगठन है जो भारत में उपलब्धियों और रिकॉर्डों को पहचानता है.शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि गूगल पर बैठकर कुछ न कुछ देखता रहता हूं ऐसी कौन सी है जो 140 करोड लोगों से अलग पहचान बना सकती है इसी फिराक में रहता हूं. जब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की साइट पर गया तो देखा 30 सेकंड से लेकर एक मिनट के अंदर अद्भुत लोग कर जाते हैं किसी को रिकार्ड तोड़ पाना या बना पाना मुश्किल होता है तो मैं भी अपने बाएं हाथ की छोटी उगली को देखा बहुत कम टाइम में ज्यादा बार बोलती है मैं इसका वीडियो बनाकर अपलोड किया था जिसको इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड ने दर्ज कर लिया है. 40 से 50 सदस्य इसका निर्णय करते हैं तब जाकर नाम दर्ज होता है.इसका श्रेय हम अपने माता-पिता और कृष्ण भगवान को दूंगा जिनके आशीर्वाद से मिला है. सभी के अंदर कुछ न कुछ टैलेंट है वह करके अपना नाम और अपने जिले का नाम रोशन कर सकते हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.