news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से ई टिकटों का कालाबाजारी करने वाला युवक गिरफ्तार

मिर्जापुर : प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से ई टिकटों का कालाबाजारी करने वाला युवक गिरफ्तार

  •   जेपी पटेल
  •  2024-06-28 22:13:11
  •  0

मिर्जापुर: रेलवे सुरक्षा बल चुनार को मिली बड़ी सफलता, प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर की मदद से ई टिकट की कालाबाजारी करने वाले को किया गिरफ्तार, शिकायत पर आरपीएफ और अपराध शाखा प्रयागराज ने की है कार्रवाई, गिरफ्तार युवक के पास से भारी मात्रा में टिकट किया बरामद, पूछताछ कर आरपीएफ ने भेजा जेल

 

मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के चुनार बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे सुरक्षा बल चुनार और अपराध शाखा प्रयागराज की संयुक्त टीम ने एक आईआरसीटीसी एजेंट को गिरफ्तार किया है जो तत्काल टिकट निकाल कर कालाबाजारी कर रहा था. गिरफ्तार युवक प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर नेक्सस की मदद से ई टिकट का कालाबाजारी कर रहा था. गिरफ्तार युवक के पास से भविष्य की यात्रा के 10 टिकट बरामद किया है जिसकी कीमत 25920 है तो 144970 रुपये के पुराने 76 टिकट बरामद किया है. आरपीएम ने पूछताछ कर युवक को जेल भेज दिया है.

 

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद सालिक ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी रामनगर वाराणसी का रहने वाला है जिसका नाम रमेश कुमार गुप्ता है इसके पास से प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर लैपटॉप तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक दो एजेंट आईडी 45 पर्सनल आईडी से काम करता था. आरपीएम के पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि पर्सनल यूजर आईडी पर प्रतिबंध सॉफ्टवेयर नेक्सस की मदद से अवैध रूप से तत्काल टिकट बनाकर महंगे दामों पर ग्राहकों को बेचा करता था.

Tag :  

संबंधित पोस्ट