मिर्जापुर : शास्त्री सेतु पर बड़े वाहनों पर फिर से लगी रोक, केवल चार पहिया दो पहिया वाहन का होगा आवागमन, शास्त्री सेतु के फुटपाथ के रास्ते में एक जगह टुटने से बड़े वाहनों पर लगा प्रतिबंध,बड़े वाहनों को ज्यादा चक्कर लगा कर जाना होगा दूसरे रास्ते, तीन साल के अंदर तीन बार सेतु की करोड़ों रुपए लगाकर किया जा चुका है मरम्मत, वाराणसी भदोही प्रयागराज रीवा मध्य प्रदेश को जोड़ता है सेतु,
मिर्जापुर का कहा जाता है लाइफलाइन, हर दिन गुजरती है हजारों गाड़ियां. मिर्जापुर जनपद का कहे जानेवाला लाइफलाइन सेतु पर एक बार फिर बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लग गया है अब शास्त्रीसेतु से बड़े वाहन नहीं गुजर पाएंगे. मिर्जापुर जिला प्रशासन ने सोमवार को यह निर्णय लिया है. दरअसल शनिवार के रात ओवरलोड बालू लदा ट्रक शास्त्रों सेतु के फुटपाथ पर चढ़ गया था जिसके चलते फुटपाथ एक जगह टूट गया. कोई बड़ा हादसा न होने पाए जिसको लेकर पुल पर बड़े वाहनों के लिए प्रतिबंध कर दिया गया है. अब भदोही वाराणसी प्रयागराज रीवा मध्य प्रदेश से आने वाले वाहनों को चुनार या प्रयागराज के रास्ते से आना-जाना होगा. इससे समय के साथ ही वाहन मालिकों को ईंधनका भी खर्च ज्यादा करना पड़ेगा.
शास्त्री सेतु पुल के फुटपाथ का एक किनारा टूटा गया है, बताया जा रहा है 2020 से लेकर अबतक 3 बार करोड़ो की लागत मरम्मत कराया जा चुका है,6 महीने पहले मरम्मत के बाद बड़े वाहनों के लिए चालू हुआ था. शास्त्री सेतु पुल 45 साल पुराना है. मुंबई की कंपनी में आर एंड एम इंटरनेशनल ने मरम्मत किया था. केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मरम्मत के नाम पर खर्च हुए पैसे के जांच के लिए पत्र लिखा था. वर्ष 2020 में 8 करोड़, 2021- 22 में 5.64 करोड़ और 2023 में 7.48 करोड़ मरम्मत के नाम खर्च हो चुके है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.