मिर्जापुर : गांव के दबंगों ने आम को लेकर एक परिवार को लाठी डंडे से जमकर पीटा, दबंगों ने महिलाओं को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पिटाई से पांच लोग हुए घायल एक की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी,पड़री थाना क्षेत्र के आमघाट गांव का मामला.
मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र के आमघाट गांव में मंगलवार के सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब आम बिनन गए बच्चों के एक परिवार को गांव के दबंगो ने दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडे से पीटने लगे. दबंग महिलाओं को भी दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं महिलाएं चीख चीख जान की भीख मांग रही है इसके बावजूद भी दबंग लाठी डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है गांव के महेश के बच्चे आम बिनने गए हुए थे इस दौरान गांव के दबंग पवन मौर्य उनके बेटे ने पहले विवाद किया इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया की लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं एक महिला की हालत गंभीर है वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जहां पर इलाज चल रहा है. पीड़ित महेश का आरोप है की बच्चे आम लेने गए थे इस दौरान गांव के दबंगों ने पूरे परिवार की पिटाई की जिसमें एक की हालत गंभीर है वाराणसी में इलाज चल रहा है. पूरे मामले में पड़री पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और न ही अस्पताल में सही से इलाज कराया जा रहा है.
वही पड़री थाना प्रभारी विजय शंकर पटेल ने बताया की आम को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें से पांच लोग घायल हुए हैं सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर इलाज चल रहा है. पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.