मिर्जापुर: सेल्फी लेते समय गंगा नदी में युवती गिरी, पैर फिसलने से हुआ हादसा, गंगा नदी में डूबते देख दो युवती बचाने को कूदी,तीनो को डूबते देख स्थानीय लोगों ने दो को बचा लिया,सेल्फी लेने वाली युवती गंगा ने डूबी, गोताखोरो की मदद से पुलिस डूबी युवती की कर रही तलाश, शहर कोतवाली क्षेत्र के बरिया घाट की घटना
मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के बरिया घाट में सेल्फी लेते समय एक युवती गंगा नदी में गिर गई डूबते देख गंगा नदी में दो युवती और कूद गई बचाने के लिए.तीनो को डूबते देख स्थानीय लोगों ने दो को बचा लिया सेल्फी लेने वाली युवती डूब गई. स्थानिय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के धौरुपुर गांव की रहने वाली अंशिका चौहान अपनी बड़ी बहन पूजा गांव की रहने वाली रिंकी और गांव की अन्य महिलाए बरिया घाट घूमने आई थी.इस दौरान अंशिका अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगी सेल्फी लेते समय अचानक पैर फिसल गया और गंगा नदी में गिर गई गहरे पानी में चले जाने से अंशिका डूबने लगी अंशिका को डूबते देख बड़ी बहन पूजा और रिंकी भी पानी में कूद कर बचाने का प्रयास करने लगी लेकिन तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी.डूबते देखकर मौजूद शहर कोतवाली क्षेत्र के संकट मोचन रहने वाले तैराक संजय प्रजापति ने गंगा में छलांग लगाकर पूजा और रिंकी को बचा लिया और अंशिका डूब गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में स्थानीय गोताखोरों की मदद से अंशिका की तलाश में जुटी हुई है.
शहर कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के लिए धौरूपुर गांव की रहने वाली अंशिका अपनी बहन और गांव के लड़कियों महिलाओं के साथ घूमने आई थी इस दौरान मोबाइल से सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से हादसा हो गया. बचाने में दो युवती और गंगा नदी में कूद गई थी लेकिन दो को बचा लिया एक डूब गई है तलाश की जा रही हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.