मिर्जापुर : सेवटी नदी में स्नान करने गए बालक की डूबने से हुई मौत, बहन के घर रहता था बालक, मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव की घटना
मिर्जापुर : ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव के सेवटी नदी में रविवार को स्नान करने गए एक बालक की डूबने से मौत हो गई. प्रयागराज जिला मेजा थाना क्षेत्र के पांती गांव का रहने वाला 11 वर्षीय दीपक भूंज हलिया थाना क्षेत्र के पवांरी कलां गांव में अपनी बहन रोशनी भूंज के यहां तीन वर्षों से रह रहा था. सुबह बहन रोशनी को बिना बताए दीपक घर से एक किलोमीटर दूर बंजारी कलां गांव स्थित सेवटी नदी के बनियान घाट पर नहाने के लिए पहुंच गया जहां नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. काफी देर तक इकलौते भाई के घर नही पहुंचने पर बहन रोशनी खोजबीन करते हुए सेवटी नदी पर पहुंची तो भाई का शव नदी के पानी में उतराया देख शोर मचाने लगी.चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच जुट गई
ड्रमंडगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज ने बताया की मृत बालक दीपक के माता-पिता की मौत हो जाने के बाद से तीन वर्ष से पवांरी कलां गांव अपने बहन रोशनी भूंज के यहाँ रहता था. अपने इकलौते भाई का पालन-पोषण कर रही थी.भाई को पढ़ने के लिए गांव के प्राथमिक विद्यालय में भेजती थी. मृतक कक्षा चार का छात्र. नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.