मिर्जापुर : बिजली एसडीओ के बच्चों को ट्यूशन पढा रही युवती ने घर में की चोरी, अपने बहन के साथ मिलकर जेवरात और नगदी की चोरी, एसडीओ की तहरीर पर पकड़ी गई दोनो बहने, अर्थिक दशा कमजोर होने के कारण शादी का खर्च नही उठा पा रहा था ट्यूशन पढ़ाने वाली युवती के पिता, शादी का खर्च उठाने में असमर्थ पिता की हालत देख ट्यूशन पढा रही युवती टीचर अपने बहन के साथ मिलकर कर डाली चोरी, पंडरी थाना क्षेत्र के छटहा गांव की रहने वाली है दोनो आरोपी बहने, कटरा कोतवाली के सरस्वती बिहार कालोनी का मामला.
मिर्जापुर कटरा कोतवाली के सरस्वती बिहार कालोनी में बिजली एसडीओ के घर हुए दिनदहाड़े चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.पुलिस ने चोरी के आरोप में दो बहनों को गिरफ्तार किया है साथ ही इनके पास से चोरी के जेवरात और नगदी बरामद किया है. दरअसल प्रतापगढ़ जिले के सलाहपुर के रहने वाले विपिन कुमार पटेल विद्युत निगम के चुनार कार्यालय में उप खंड अधिकारी वितरण के पद पर कार्यरत हैं. परिवार के साथ कटरा कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती विहार काॅलोनी में किराए के मकान में रहते हैं. विपिन पटेल 10 जून को सुबह परिवार के सदस्यों के साथ पड़री स्थित एक मंदिर में दर्शन करने गए हुए थे.दर्शन कर कमरे पर लौटे तो अंदर देखा सामान बिखरे पड़े थे. आलमारी तोड़कर चोरी किया गया था उसमे रखे आभूषण और नकद रुपये गायब थे. तत्काल एसडीओ विपिन पटेल कटरा कोतवाली पुलिस को सूचना दी पलिस मौके पर जाकर विपिन पटेल से जानकारी ली और उनके तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. मुखबिर के सुचना पर चोरी करने वाली दो बहनों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के जेवरात और नगद बरामद कर पूछताछ कर जेल भेज दिया है.
आर्थिक कमजोरी कुछ भी करने को मजबूर कर देती है कुछ इसी तरह का मामला मिर्जापुर से सामने आया है. शादी का खर्च उठाने में असमर्थ पिता की हालत देख ट्यूशन पढा रही युवती अपने बहन के साथ मिलकर कर बिजली एसडीओ के घर चोरी कर डाली.पंडरी थाना क्षेत्र के छटहा गांव की रहने वाली है दोनो आरोपी बहने.महक पाण्डेय और पलक पाण्डेय चन्द्र पाण्डेय की बेटी है छटहा गांव की रहने वाली है.I इनके कब्जे से पांच मंगलसूत्र एक चैन सोने की दो अंगूठी,दो जोड़ी ईयर रिंग,एक जोड़ी बाली,8 बिछिया 4 पायल और 17500 रूपये नगद बरामद किया है. कटरा कोतवाली प्रभारी अजय सेठ ने बताया की बिजली एसडीओ के घर चोरी के मामले में दो युवती को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से सामान बरामद करते हुए जेल भेज दिया गया है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.