news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर:  कौन है अनुप्रिया पटेल जिसे मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में जश्न

मिर्जापुर:  कौन है अनुप्रिया पटेल जिसे मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में जश्न

  •   जेपी पटेल
  •  2024-06-09 21:10:10
  •  0

मिर्जापुर: अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, ढोल नगाड़े पटाखे छोड़कर मनाया जश्न ,मोदी सरकार में तीसरी बार अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री पद की ली शपथ, मिर्जापुर लोकसभा से तीसरी बार अनुप्रिया पटेल ने की है जीत दर्ज, मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि मिर्जापुर जनपद का होगा और विकास.

 

आखिर में वह दिन आज आ गया जब नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की शपथ लेने पर देशभर के बीजेपी और एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है.इसी कड़ी में मिर्जापुर लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाकर एनडीए सहयोगी अपना दल सोनेलाल पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भी कैबिनेट में शामिल होने और राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाएं जाने पर मिर्जापुर के कार्यकर्ताओं में खुशी है.राज्य मंत्री पद की शपथ लेने पर पार्टी के कार्यकर्तायो ने पटेल चौक पार्टी कार्यालय  पर पटाखा छोड़कर एक दूसरे की मिठाई खिलाकर जश्न मनाया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि है बहुत खुशी का पाल है. मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल तीसरी बार मोदी सरकार में मंत्री मंडल में शामिल हुई है इससे मिर्जापुर का और विकास होगा.

 

अनुप्रिया पटेल की राजनीति सफर

 

मोदी कैबिनेट में अपना दल (एस) के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भी जगह दी गई है.मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी अनुप्रिया पटेल को राज्य मंत्री बनाया गया है.मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री थी तो वही दूसरे कार्यकाल में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री के पद पर कार्य कर चुकी है. मिर्जापुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज की है. 2014 लोकसभा चुनाव के पहले अनुप्रिया पटेल वाराणसी के रोहनिया से 2012 में विधायक बनी थी.अनुप्रिया पटेल अक्टूबर 2009 में अपने पिता की मृत्यु के बाद से राजनीति में आई. इसके बाद से ही अनुप्रिया पटेल की राजनीति सफर शुरू हुआ आज वह अपना दल सोनेलाल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.अपना दल सोनेलाल पार्टी उप्र के विधानसभा में भाजपा और सपा के बाद तीसरा सबसे बड़ा दल है.

  अनुप्रिया पटेल की शिक्षा

अनुप्रिया पटेल का जन्म 28 अप्रैल, 1981 में कानपुर में हुआ था.इनके पिता का नाम डॉ. सोनेलाल पटेल था जिन्होंने अपना दल पार्टी की स्थापना की थी. कुर्मियों के एक बड़ा नेता माने जाते थे.अनुप्रिया पटेल ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन दिल्ली से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. एमिटी यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एमबीए के शिक्षा प्राप्त की है. अनुप्रिया पटेल के पति अशीष पटेल उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री है.

अनुप्रिया पटेल ने लगातार तीन बार की जीत दर्ज

 

एनडीए गठबंधन अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल इस बार भी उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर संसदीय सीट से चुनाव लडा. अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी से भदोही लोकसभा सीट से सांसद 2019 में चुने गए थे इसके साथ ही मिर्जापुर के मझवा विधानसभा से तीन बार विधायक रह रहे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमेश चंद बिंद को 37,810 मतों के से हराया है.अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की है. इसके पहले 2014 और 2019 में भी उन्‍होंने यहां से चुनाव जीता था.

Tag :  

संबंधित पोस्ट