मिर्जापुर : आस्था का केंद्र विंध्याचल धाम में स्थित विंध्यवासिनी देवी के गर्भगृह को किया जायेगा स्वर्ण मंडित. मां विंध्यवासिनी के भक्त मुंबई के कारोबारी करा रहे है स्वर्ण मंडित,चार करोड़ रुपए से ज्यादा लागत से तैयार होगा स्वर्ण मंडित,गर्भगृह में शुक्रवार के तीन बजे से सोने व चांदी से निर्मित मेहराब सहित स्तंभ लगाने का काम शुरू हो गया है. यह कार्य एक हफ़्ते चलेगा इसलिए तीन से शाम छह बजे तक जिस गेट की तरफ काम किया जाएगा वह गेट रहेगा बंद.
मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में विंध्य कारीडोर के निर्माण के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या जहां बढ़ी है वही मां विंध्यवासिनी का एक भक्त चार करोड़ रूपए से अधिक के सोना चांदी से गर्भगृह को स्वर्ण मंडित कराने जा रहा हैं.जिसके लिए आज से काम शुरू हो गया है.मां विन्ध्यवासिनी के गर्भगृह में चार किलो सोना और 51 किलो चांदी लगेगा.पहले प्रथम गेट की ओर कार्य होगा जिसके चलते दो से तीन दिन तीन से छह बजे तक गेट बंद रहेगा इसी तरह दूसरे नंबर गेट पर जब काम शुरू होगा वह भी बंद रहेगा इस दौरान दर्शनार्थियों का गेट प्रवेश प्रभावित रहेगा.
मां विंध्यवासिनी देवी के गर्भगृह को मुम्बई के चार कारीगर स्वर्ण मंडित करेंगे.मुम्बई के कारोबारी संजय सिंह मूलरूप से मां विंध्यवासनी देवी के पास के भदोही जनपद के रहने वाले हैं.इनके कंपनी के द्वारा मां विंध्यवासनी के गर्भगृह में लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से सोने चांदी से निर्मित मेहराब सहित स्तंभ लगवाया जा रहा है. एक हफ्ते में लगकर तैयार हो जाएगा आने वाले श्रद्धालुओं को गर्भगृह का स्वर्ण मंडित आकर्षण का केंद्र बनेगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.