मिर्जापुर : अंतिम चरण के चुनाव को संपन्न कराने आए 7 होमगार्ड समेत 13 लोगो की गर्मी से हुई मौत, पोलिंग पार्टी रवाना होते समय ड्यूटी पर लगे जवान गस्त खाकर एक एक कर गिरे होमगार्ड जवान, सभी को पहुंचाया गया अस्पताल इलाज के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत्यु घोषित, अलग अलग जनपदों से चुनाव संपन्न कराने आए होमगार्ड. 21 से ज्यादा जवान है अस्पताल में भर्ती जिनका चल रहा इलाज डॉक्टरो के मुताबिक एक की हालत गंभीर
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होगा जिसको लेकर आज पॉलिटेक्निक ग्राउंड से पोलिंग पार्टी रवाना हो रही थी इस दौरान भीषण गर्मी के कारण एक एक करके चुनाव ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान गिरने लगे. आनन फानन में सभी को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 7 होमगार्ड जवानों को मृत्यु घोषित कर दिया,6 और कर्मचारी मौत हो गई है.21 होमगार्ड जवान अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज चल रहा है दो की हालत गंभीर है. पोलिंग पार्टी रवाना कर रही जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सभी जवानों को पॉलिटेक्निक ग्राउंड से अस्पताल पहुंचवाया थोड़ी देर बाद खुद का हाल जानने अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में तैनात डॉक्टरों को अलर्ट करते हुए भर्ती जवानों की सही से इलाज करने का निर्देश दिया. होमगार्ग मृतकों में बच्चा निवासी देहात कोतवाली मिर्जापुर ,रामजिवावन यादव निवासी गोंडा, त्रिभुवन सिंह निवासी प्रयागराज, सत्य प्रकाश निवासी बस्ती , राम करन चिल्ह मिर्जापुर , कृष्ण कांत अवस्थी निवासी सड़वा देहात कोतवाली मिर्जापुर, शिव पूजन श्रीवास्तव निवासी गाजीपुर,रवि प्रकाश सफाई कर्मचारी निवासी चुनार,अवनीश पांडेय लखनपुर पांडेय प्रयागराज के रहने वाले थे. मौत की आंकड़ा अभी और बढ़ सकती है.
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य आर बी कमल ने बताया कि जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में जवान आए थे जिसमें 20 होमगार्ड जवान और 3 अन्य जवान थे. इलाज के दौरान 7 होमगार्ड की मौत हो चुकी है. बाकी जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है एक की हालत गंभीर है.6 कर्मचारियों का की मौत हुई है, जो भी जवान आए थे बुखार तेज थी. बीपी और शुगर बढ़ा हुआ था ब्रेनस्ट्रोक भी मौत के कारण हो सकते हैं. सभी जवान अलग-अलग जिले के है. तीन और लोगों की मौत हुई है जो अलग अलग कर्मचारी है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.