मिर्जापुर : सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे मिर्जापुर, एन डी ए अपना दल एस के प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित, मंच से संबोधित करते हुए सपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कहा आपका एक वोट अनुप्रिया के लिए नहीं होता आपका वोट से मोदी जी प्रधानमंत्री बनते हैं. और देश की सीमा के सुरक्षित कर देते हैं. सपा और कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को मुसलमान को देना चाहती है उनके सहयोगी तृण मूल कांग्रेस ने तो बंगाल में दे भी दिया था .सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह राम भक्तों पर गोली चलवाते हैं और माफिया के मरने पर संवेदना व्यक्त करने जाते हैं. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी है.इसी कड़ी में आज मिर्जापुर के बिहसडा इंटर कालेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि आज क्या नहीं है हमारे मिर्जापुर में कभी गर्मी में पेयजल की समस्या रहती थी 2014 के पहले मेडिकल कॉलेज की कल्पना थी तो आज मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है पढ़ने के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था जिससे उन्हें काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी अगले साल यहां भी विश्वविद्यालय हो जाएगा तो बाहर से लोग यहां पढ़ने आएंगे जनपद की जनपद में बेहतर रोड कनेक्टिविटी है जब आप एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनते हैं तो उसका परिणाम भी अच्छा आता है आपका एक वोट सिर्फ अनुप्रिया के लिए नहीं होता बल्कि आपके वोट से मोदी जी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश की सीमा सुरक्षित कर देते हैं .पहले आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए हम संसद में चिल्लाते थे आज एक पटाखा भी फट जाए तो पाक कहता है इसमें हमारा हाथ नहीं है यह है नए हिंदुस्तान की ताकत .पाक का राग अलाप रहे कांग्रेस और सपा के लोग पाकिस्तान जाकर देखें वह 23 करोड लोगों का पेट नहीं भर पा रहा है. अयोध्या में रामलला का मंदिर सपा और कांग्रेस बनवा पाती क्या यह लोग आपके नारा लगाने पर हंसते थे और सड़कों पर उतरने पर अत्याचार करते थे अब तो हमने मंदिर भी बना दिया.मोदी जी के नेतृत्व में देश और आतंकवाद से मुक्त हो गया तो इधर मैं उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कर दिया सपा के लोग राम भक्तों पर गोलियां चलवाते हैं और माफिया के मरने पर संवेदना व्यक्त करने जाते हैं.विंध्य कॉरिडोर पूरा होने पर यहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर एक करोड़ होगी इससे सभी की आमदनी बढ़ेगी साथ ही कहा देश और दुनिया में मिर्जापुर का नाम होगा साथ ही कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे सपा और कांग्रेस के गठबंधन को बेगानकाप करेंगे उनके सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने ओबीसी के आरक्षण को मुसलमान को दे दिया था परंतु हाईकोर्ट ने उसमें रोक लगा दिया है सपा सत्ता के बाहर है नहीं तो वह भी यही करती. पीएसी की 6 कंपनियों को खत्म कर दिया था जिसे भाजपा ने बहाल किया और आज जहां भी दंगा होता है तो यह पीएससी के जवान पहुंचकर दंगाइयों की खबर लेते हैं तो लोग कहते हैं बाबा जी बुलडोजर भी भेज देते. भारत तालिबान शासन और शरीयत के आधार पर नहीं चलेगा .
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.