मिर्जापुर: मिर्जापुर जनपद का जल्द बदलेगा नाम,डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इशारों इशारों में मिर्जापुर का नाम मां विंध्यवासिनी नगर करने की कही बात, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मंच से संबोधित करते कही बात, कहा विंध्यवासिनी नगर मैं नहीं बोला मां की कृपा है, इसका मतलब कुछ होने वाला है,जीत के बाद विधायक रत्नाकर मिश्रा और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ मिलकर मां विंध्यवासनी के नाम से जनपद कराने की करेंगे मांग.
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए मिर्जापुर में एन डी ए गठबंधन अपना दल एस की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल की जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपनी ताकत झोक दिया है. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम तक जनसभाएं कर रहे हैं. इसी इसी कड़ी में सोमवार देर शाम पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शिरकत किया. मिर्ज़ापुर नगर के लाल डिग्गी के एक निजी लान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए इशारों इशारों में मिर्जापुर जनपद का नाम बदलने को कह गए.मंच से संबोधित कर रहे थे इस दौरान विंध्यवासिनी नगर बोल गए कहा विंध्यवासिनी नगर मैं नहीं बोला मां की कृपा है, इसका मतलब कुछ होने वाला है, इसको लेकर हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से0विधायक रत्नाकर मिश्रा और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ मिलेंगे. जनपद का नाम मां विंध्यवासनी के नाम से कराने की मांग करेंगे. नाम बदल जाएगा तो हृदय प्रफुल्लित हो जाएगा.पत्रकारों से बात करते हुए मां विंध्यवासिनी का नाम बदलने को लेकर कहा चुनाव का रिजल्ट आने दीजिए इंतजार कीजिए अच्छा होगा.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा सातवें चरण के सभी सीटों पर भाजपा एनडीए गठबंधन प्रचंड बहुमत से एक तरफ जीत रहा है. विपक्ष पूरी तरह दिशा हीन है भ्रमित है उनके पास कोई एजेंडा और नीति नहीं है कोई तालमेल नहीं है. केवल औपचारिकता निभाने के लिए घूम रहे हैं. मिर्जापुर सहित सभी 80 सीटों पर बीजेपी एन डी ए गठबंधन जीत रहा है
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.