मिर्जापुर जनपद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एनडीए अपना दल एस प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल और रिंकी कोल के समर्थन में जनसभा को सबोधित किया. नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा 2012 और 2014 के अपने घोषणा पत्र में कहा था जैसे दलितों, पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ही मुसलमानों को आरक्षण दिया जाएगा सपा ने डंके की चोट पर कहा था कि इसके लिए संविधान तक बदल देंगे संविधान हम नही संविधान ये इंडी वाले लोग बदलने की फिराक में है साथ ही सपा सरकार में माफिया को भी वोट बैंक के हिसाब से देखा जाता था.अब ऐसा नहीं है अब यहां हमारे योगी जी और उनकी पूरी सरकार, मेरा जो स्वच्छता अभियान है ना, उसको बड़ी बहादुरी से आगे बढ़ा रहे हैं. पहले सपा के सरकार में जनता कापती थी आज योगी सरकार में माफिया काप रहे है.
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मिर्जापुर और रॉबर्टसगंज सोनभद्र लोकसभा में मतदान होगा जिसको लेकर आज मिर्जापुर जनपद के सिटी ब्लॉक के बरकछा कला गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे जहां मिर्जापुर लोक सभा से अपना दल एस की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल और राबर्ट्सगंज सोनभद्र लोकसभा से अपना दल एस की प्रत्याशी रिंकी कोल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला कहा 2012 और 2014 के अपने घोषणा पत्र में सामाजवादी पार्टी ने कहा था जैसे दलितों, पिछड़ों को आरक्षण मिला है, वैसे ही मुसलमानों को आरक्षण दिया जाएगा सपा ने डंके की चोट पर कहा था कि इसके लिए संविधान तक बदल देंगे,संविधान हम नही संविधान ये इंडी वाले लोग बदलने की फिराक में है.साथ ही कहा सपा सरकार में माफिया को भी वोट बैंक के हिसाब से देखा जाता था.अब ऐसा नहीं है अब यहां हमारे योगी जी और उनकी पूरी सरकार, मेरा जो स्वच्छता अभियान है ना, उसको बड़ी बहादुरी से आगे बढ़ा रहे हैं. पहले सपा के सरकार में जनता कापती थी आज योगी सरकार में माफिया काप रहे है.
पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत मां विंध्यवासिनी का नाम लेते हुए सामने पब्लिक से मिर्जापुर भाषा में कहा का हाल बा और सभी को प्रणाम करते हैं इसके बाद मां अष्टभुजा, मां काली मां शीतला मां विंध्यवासिनी को याद कर अपने भाषण की शुरुआत की. कहां सपा वाले हर 5 साल में सरकार बदलना चाहते हैं मगर यह बताइए जब कोई मकान का निर्माण होता है तो वही मिस्त्री पूरा करता है मिस्त्री नहीं बदला जा सकता है तो फिर कैसे इंडिया गठबंधन वाले बदल पाएंगे. समाजवादी पार्टी में संप्रदाय जातिवाद परिवारवाद के लोग हैं सपा के लोग तो मिर्जापुर को भी बदनाम कर रखा था. अपना दल एस का चुनाव चिन्ह कप प्लेट को लेकर कहा कि मैं चाय पिलाते पिलाते बड़ा हुआ हूं मोदी और चाय का बड़ा पुराना गहरा नाता है आप सिर्फ एमपी नही पीएम भी चुन रहे है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.