मिर्जापुर: शव दाहसंस्कार कर लौट रही बस और ट्रक में हुई टक्कर, बस में सवार सभी यात्री हुए घायल, एक की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर, मिर्जापुर गंगा नदी से अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे सोनभद्र जनपद, देहात कोतवाली के बरकछा घाटी की घटना.
मिर्जापुर देहात कोतवाली के बरकछा घाटी में मंगलवार के सुबह बड़ा हादसा होते होते बच गया.शव दाहसंस्कार कर लौट रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई गनीमत रहा की बस घाटी के नीचे नहीं पलटी नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता.बताया जा रहा है सोनभद्र जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोराही गांव के रहने वाले लोग बस शव को मिर्जापुर चील्ह गंगा घाट दाहसंस्कार करने आए थे वापस लौटते समय बरकछा घाटी पहुंचने पर चालक की लापरवाही से बस ट्रक में सट गयी.हादसे में सभी यात्री घायल हो गए और हादसे में शाहगज थाने पर नियुक्त चौकीदार राम शकल का हाथ कट गया, यात्रियों की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया जहाँ हालत गंभीर देख चिकित्सक ने राम सकल को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है.
देहात कोतवाली प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया की चील्ह गंगा घाट से शव दाहसंस्कार कर लोग बस स वापस घर लौट रहे थे. बरकछा घाटी में बस एक ट्रक में सट गयी. हादसे में शाहगज थाने पर नियुक्त चौकीदार राम शकल 60वर्ष का हाथ कटकर जमीन पर गिर पड़ा.और कई यात्री घायल हुए है पुलिस बस व चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट हुई है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.