मिर्जापुर: हनुमान मंदिर पर युवक का हाथ काटकर की गयी हत्या, युवक का कटा हाथ हनुमान मंदिर में तो शव मंदिर के कुछ दूरी पर मिलने से फैली सनसनी,एक दिन से लापता था युवक, शव मिलने पर परिवार में मचा कोहराम,पुलिस मामले की जांच में जुटी,राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरा स्थित हनुमान मंदिर की घटना.
मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरा व तेंदुआ गांव के बीच स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार को हाथ कटा शव मिलने सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरा गांव का रहने वाला श्याम कोल तीन दिन पहले अपने मौसी के घर गया था. शनिवार को मौसी के घर से अपने घर साइकिल से लौटा था, रात को अपने घर न पहुचने पर परिजन परेशान हो गए. सुबह मंदिर गए लोगों ने मंदिर पर कटा हाथ देखकर सूचना अन्य ग्रामीणों को दिया भारी संख्या में ग्रामीण मौके पहुंच कर पुलिस की सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर कटा हाथ कब्जे में ले लिया और तलाश किया तो थोड़ी दूरी पर युवक का शव भी बोरिंग के पास मिला और साइकिल भी कुछ दूरी मिला युवक की जिस धारदार हथियार से हत्या से किया गया था उसको भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही भारी संख्या पुलिस पहुंच गई पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है तो वहीं परिजनों ने हत्याकांड का खुलासा किये जाने की मांग की है. वही अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया है कि युवक का हाथ कटा मंदिर पर मिला है शव कुछ दूरी पर मिला है शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जल्द ही घटना का पर्दाफास किया जाएगा
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.