news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : दोस्त की पत्नी से हुआ एकतरफा प्यार, पत्नी और जमीन को पाने के लिए सनकी आशिक ने दोस्त की कर दी हत्या

मिर्जापुर : दोस्त की पत्नी से हुआ एकतरफा प्यार, पत्नी और जमीन को पाने के लिए सनकी आशिक ने दोस्त की कर दी हत्या

  •   जेपी पटेल
  •  2024-05-19 20:53:16
  •  0

मिर्जापुर : दोस्त की पत्नी से हुआ एकतरफा प्यार, पत्नी और जमीन को पाने के लिए सनकी आशिक ने दोस्त की अपने साथी के साथ मिलकर कर दी हत्या, दोस्त को घर से ले जाकर शराब पिलाकर अपने साथी के साथ मिलकर दोस्त को रॉड ईट से मार कर शव को लगाया था खेत के किनारे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, कछवा थाना क्षेत्र के गोधना गांव का मामला.

 

मिर्जापुर जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी से हुए एकतरफा प्यार में पागल होकर अपने दोस्त की हत्या कर दर दी है. बताया जा रहा है कछवा थाना क्षेत्र के गोधना गांव के रहने वाले मुन्ना मौर्य की 15 मई को गांव के बाहर खेत में शव मिला था. परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो मामला एक तरफा प्यार में हत्या का सामने आया. हत्यारा मृतक के पत्नी से एक तरफा प्यार किया करता था और जमीन की भी लालच थी जिसको लेकर अपने साथी के साथ मिलकर मृतक को पहले शराब पिलाया इसके बाद ईट रॉड से हत्या कर शव खेत में फेक फरार हो गए थे.मुखबिर के सूचना पर भैंसा नहर पुलिया चकनन्दा मोड़ के पास से गोधना गांव के दिनेश मौर्या और गणेश बिन्द को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो हत्याकांड स्वीकार कर लिया कहा कि मृतक की पत्नी से एक तरफा प्यार करते थे मृतक के मर जाने के बाद पत्नी और जमीन अपने नाम हो जाएगा जिसको लेकर हत्या अपने साथी के साथ मिलकर की थी.

 

युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लोहे का राॅड एल आकर का  व ईट का टुकडा बरामद कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने रविवार  को प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनेश मौर्या, मुन्ना मौर्या मृतक की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था. मुन्ना मौर्या की जमीन हड़पने की लालच में अपने साथी गणेश बिन्द के साथ मिल कर साजिश रचा और मुन्ना मौर्या को शराब पिलाकर घर जाते समय ईट व लोहे के राॅड से मारकर हत्या कर खेत में फेंक दिया था.दिनेश मौर्या कछवां थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. इस पर विभिन्न धाराओं में 4 मुकदमें दर्ज हैं. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.  

Tag :  

संबंधित पोस्ट