मिर्जापुर: दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो कार पलटी, बोलेरो सवार सात लोग हुए घायल, दो की हालत गंभीर जिला ट्रामा सेंटर रेफर, प्रयागराज जनपद से सोनभद्र के घोरावल ठाकुर महाराज का जा रहे थे दर्शन करने, मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा घीसाराम संपर्क मार्ग की घटना
मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा घीसाराम संपर्क मार्ग पर शनिवार को सुबह उस चीख पुकार मच गई जब तेज रफ्तार दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराकर पलट गई चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौडकर बोलोरो में फसे सभी दर्शनार्थियों को बाहर निकाला सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर सभी सात घायलों को मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.बताया जा रहा है बोलेरो सवार प्रयागराज के बरौत से घोरावल सोनभद्र फुलवारी के पास ठाकुर महाराज जी का दर्शन करने जा रहे थे.मड़िहान कोटवा घीसा राम के पास बोलोरो अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टक्कर मारते हुए पलट गई.बोलेरो में ड्राइवर को लेकर कुल 7 लोग सवार थे. सभी लोग घायल हो गए दो की हालत गंभीर है.
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया की प्रयागराज से सोनभद्र ठाकुर महाराज की दर्शन करने जा रहे हैं एक बोलेरो कार पलट गई जिसमें 7लोग घायल हो गए हैं. घायल सभी खतरे से बाहर है.ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाल करके एंबुलेंस के द्वारा मड़िहान सीएससी ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मलहम पट्टी करके सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसमें दो लोग को सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल है.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.