news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: बाहरी कहने पर भड़की अनुप्रिया पटेल, मंच से दी खुली चुनौती बोली कान खोल कर सुन लो

मिर्जापुर: बाहरी कहने पर भड़की अनुप्रिया पटेल, मंच से दी खुली चुनौती बोली कान खोल कर सुन लो

  •   जेपी पटेल
  •  2024-05-18 10:56:32
  •  0

मिर्जापुर लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नुक्कड़ सभा तेज कर दी है इसी कड़ी में मिर्जापुर की संसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कछवा बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला कहा अनुप्रिया पटेल के पास अपने उपलब्धियां होती है गिनाने के लिए उनके पास कहने को कुछ नहीं होता है ,वह कहते हैं अनुप्रिया पटेल बाहरी है, इसके अलावा 10 सालों में उन्होंने कुछ भी नही ढूंढ पाए, 10 साल में हर घर में घुस घुस कर जोड़ने का मैंने काम किया हूं क्या आज भी बाहरी हूं साथ ही कहा मैं खुले मंच चुनौती दे रही है अनुप्रिया पटेल हूं किसी के यहां पर समर्थक हो तो कान खुलकर सुन ले जो यहां के होने की दावा करते हैं वह इस बाहरी को आकर अपना रिपोर्ट कार्ड दिखा दे क्या किया है. साथ ही कहा जिसकी जुबा पर अनुप्रिया पटेल बाहरी शब्द आता है उसको मेरी खुली चुनौति है वह अनुप्रिया पटेल के कामों का मुकाबला करके दिखाएं, मेरा मिर्जापुर अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है, मिर्जापुर कोई पिछड़ा जिला नहीं है वीआईपी जिला बन चुका है, यहां पर देश के प्रधानमंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं आते बल्कि फ्रांस के राष्ट्रपति तक आते हैं https://youtu.be/LbnFvA0kiHA?si=wf-Vv5khSjnClQQ5

Tag :  

संबंधित पोस्ट