news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : सूटकेस में मिला महिला की सिर कटा शव

मिर्जापुर : सूटकेस में मिला महिला की सिर कटा शव

  •   जेपी पटेल
  •  2024-05-17 12:14:32
  •  0

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बाम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन में लाल रंग के सूटकेस में महिला का सिर कटी शव मिलने से हड़काम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर जांच में जुटी.

 

मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मुंबई जनता एक्सप्रेस ट्रेन में लाल रंग के सूटकेस में अज्ञात महिला का सिर कटा शव मिलने से रेलवे विभाग में हड़कम मच गया. बताया जा रहा है ट्रेन संख्या 13201 मुंबई जनता एक्सप्रेस अप में यात्रा कर रहे यात्रियों ने रेलवे को सूचना दिया कि जनरल कोच में एक लाल रंग की ट्रॉली बैग रखा हुआ है जो लावारिस हालत में है कई स्टेशन गुजर गया लेकिन कोई इसे ले नही जा रहा है. दिल्ली की ओर जाने वाली बांबे जनता एक्सप्रेस चुनार जंक्शन पर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह पांच बजकर पांच मिनट है.ट्रेन दो घंटे विलंब से सात बजकर पांच मिनट पर प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची तो सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने ट्रॉली बैग को अटेंड किया और बैग को खोल तो एक अज्ञात 30 वर्षीय महिला की सिर कटा अर्ध नग्न हालत में शव मिला. महिला का सिर गायब है.

 

मिर्जापुर जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुंबई जनता एक्सप्रेस की जनरल कोच से एक सूटकेस मिला है जिसमें एक महिला का सिर कटा शव बरामद किया गया है. ट्रेन जहां से चली है वहां से लेकर चुनार तक के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. सूटकेस ट्रेन में कैसे पहुंचा इसकी जानकारी की जा रही है

Tag :  

संबंधित पोस्ट