news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर: दरगाह पर इबादत करने आए जायरीनों की हुई पिटाई

मिर्जापुर: दरगाह पर इबादत करने आए जायरीनों की हुई पिटाई

  •   जेपी पटेल
  •  2024-05-16 21:52:21
  •  0

मिर्जापुर: दरगाह पर इबादत करने आए जायरीनों को स्थानीय दुकानदारों ने धारदार हथियार लाठी डंडे रॉड से पीटा, पिटाई से 5 से 6 जायरीन हुए घायल, अस्पताल में चल रहा है इलाज कुर्सी पर बैठने को लेकर हुई थी मारपीट,भदोही जनपद से आए थे जायरीन, मारपीट के मामले में पुलिस जांच में जुटी,विंध्याचल थाना क्षेत्र के कंतित शरीफ दरगाह का मामला

 

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में स्थित कंतित शरीफ दरगाह पर गुरुवार को पहुंचे जायरीनों को स्थानीय मनबढ़ दबंगों ने जायरीनों की लाठी डंडे धारदार हथियार और रॉड से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के घोसिया के रहने वाला एक परिवार दरगाह पर इबादत करने आया था इस दौरान दुकान पर बैठ गया कुछ खाने के लिए इस दौरान कुर्सी को छोड़ने को दुकानदार ने कहा तो जायरीनों ने कहा थोड़ी देर में उठ जाएंगे इसी से नाराज दुकानदार अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर धारदार हथियार लाठी डंडे राड से पिटाई कर दी जिसमें 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी लहुलहान जायरिनो सामूदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया गया जहां पर इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

विंध्याचल कोतवाली प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि भदोही से कंतित शरीफ दरगाह पर गुरुवार को दर्शन करने भदोही के औराई थाना क्षेत्र के घोसिया के लोग आए हुए थे. एक दुकान पर बैठकर खा रहे थे इस दौरान दुकानदार और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट की घटना प्रकाश में आया है.पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली गई है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Tag :  

संबंधित पोस्ट