news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : घर में घुसे तेंदुए को कानपुर की एक्सपर्ट टीम ने बीस घन्टे रेस्क्यू कर पकड़ा

मिर्जापुर : घर में घुसे तेंदुए को कानपुर की एक्सपर्ट टीम ने बीस घन्टे रेस्क्यू कर पकड़ा

  •   जेपी पटेल
  •  2024-05-16 19:49:24
  •  0

मिर्जापुर : कच्चे मकान में घुसे आदमखोर तेंदुआ को कानपुर से आई एक्सपर्ट टीम ने बीस घन्टे की रेस्क्यू कर पकड़ा, सुबह एक व्यक्ति को घायल कर तेंदूआ घर में घुसा था, रात में कड़ी मशक्कत के बाद पिंजड़ा लगा कर पकड़ कर वन विभाग कार्यालय लाया गया. तेंदुआ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस.हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव का मामला.

 

मिर्जापुर हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में बुधवार को तेंदुआ जानवर को गांव में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया. अभ्यारण वन्यजीव क्षेत्र जंगल से लगभग 500 मीटर दूर से निकल कर सुबह तेंदुआ एक युवक को हमला करते हुए कच्चे मकान में घुस गया.ग्रामीणों  की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए घंटों प्रयास किया.तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी जिले से मंगाया गया.कामयाबी नहीं मिलने पर टीम ने आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए कानपुर से एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया एक्सपर्ट ने बीस घन्टे की रेस्क्यू कर देर रात ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश कर तेंदुए को पकड़ लिया और हलिया वन रेंज पहुंचाया गया है. दरअसल बेलाही गांव के रहने वाले श्रवण कुमार बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे के करीब लघु शंका के लिए जैसे ही बाहर निकाले तो तेंदुआ बाएं पैर में हमला करते हुए घर के अंदर घुसकर एक जगह बैठ गया था.

 

डी एफ ओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि एक घर में तेंदुआ पहुंच गया था.पहले जिले की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया कामयाबी नहीं मिलने पर कानपुर से एक्सपर्ट टीम बुलाया गया तब जाकर सुबह से बैठे घर में तेंदुआ को देर रात लगभग 20 घंटे के बाद ट्रेंकुलाइजर गन से बिहोश  कर पिंजड़ा में पकड़ा गया.हलिया वन रेंज पहुंचाया गया है.जल्द ही पशु डॉक्टर के सलाह के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा. 

Tag :  

संबंधित पोस्ट