मिर्जापुर : तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, कार बिजली के खंभे से टकराने से कार में लगी आग, कार चालक को ग्रामीणों ने कार से निकाल कर बचाई जान, बेटे के साथ ससुराल शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था कार सवार, कार चालक घायल है अस्पताल में इलाज चल रहा है.कार धू धू जलकर हुआ खाक, जमालपुर थाना क्षेत्र के घसरौड़ी गांव के पास का मामला.
जाको राखे साइयां मार सके न कोय की कहावत मंगलवार की शाम जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर संपर्क मार्ग पर घसरौड़ी गांव के पास चरितार्थ हुयी है. ट्रक के टक्कर से कार बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे कार में आग लग गयी. लोगों ने तत्परता दिखाते हुये कार में आग लगने से पहले कार चालक को समय रहते निकाल लिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.बताया जा रहा है चुनार थाना क्षेत्र के विट्ठलपुर गांव के रहने वाले कार चालक अमीष कुमार अपने ससुराल बहुआर गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे जैसे ही घसरौड़ी गांव के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रक ने आटो को बचाने में कार में टक्कर मार दिया. टक्कर से कार पीछे बिजली के खंभे से टकरा गयी और पोल बीच से टूट गया कार की तेल की टंकी फट गयी जिससे कार में आग लग गयी. ग्रामीणों की मदद कार चालक को बाहर निकाल कर घायल चालक को सीएचसी केंद्र ले जाया गया जहां से पैर में गंभीर चोट देखते हुए डाक्टर ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. वही कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि जमालपुर के घसरौड़ी गांव के पास ट्रक की टक्कर के कारण कार बिजली के पोल से टकरा गई जिससे आग लग गई थी कार जलकर खाक हो गई है चालक घायल है अस्पताल में इलाज चल रहा है शादी समारोह में शामिल होने कार सवार जा रहा था.मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है जांच की जा रही है.
Tag : #आग #कार #टक्कर #पुलिस #मिर्जापुरCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.