मिर्जापुर: किन्नरों ने गोद लिए अपने बेटी का कराया नामांकन,मिर्जापुर संसदीय सीट पर जन भागीदारी पार्टी से राधिका सिंह पटेल ने किया नामांकन, पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी किन्नर दर्जनों किन्नरों के साथ कलेक्ट्रेट थी मौजूद. किन्नर ने अपनी जीत का किया दावा, कहा कि जीतेंगे जनता की सेवा करेंगे.
मिर्जापुर नामांकन के अंतिम दिन किन्नरों के साथ पहुंची राधिका सिंह पटेल ने अपना पर्चा दाखिल किया.पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार किन्नर ने अपने गोद लिए बेटी राधिका का नामांकन कराया प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार किन्नर ने कहा कि हम लोग यजमानी करते हैं लोग बच्चा होने पर नाच गाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं सब जनता खुश रहे इसलिए राधिका को चुनाव मैदान में उतारा है कहा कि उनकी जीत होगी और जिस दिन मतगणना होगा उसे दिन किन्नर का ताकत दिखाई पड़ेगा प्रत्याशी राधिका ने कहा कि मेरी मां जैसी राजकुमारी जी के समर्थन सेवा मैदान में उतरी हैं उनका मकसद जनता की सेवा करना है.
नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था.कलेक्ट्रेट में सुरक्षा की कमान संभालने वाले जवानों ने नामांकन के लिए केवल प्रत्याशी उनके समर्थकों और प्रस्ताव को ही अंदर जाने की अनुमति दी. मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथि होने से प्रत्याशियों में भाग दौड़ मचा रहा.
Tag : #मिर्जापुर #लोकसभा चुनाव 2024 #किन्नर #नामांकन #राधिका पटेलCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.