मिर्जापुर : समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा सीट का बदला प्रत्याशी ,राजेंद्र एस बिंद का समाजवादी पार्टी ने टिकट काटकर डॉ रमेश चंद्र बिंद को बनाया प्रत्याशी, डॉ रमेश चंद्र बिंद भदोही लोकसभा से बीजेपी के है सांसद, टिकट कट जाने के बाद सपा का खटखटा रहे थे दरवाजा, चल रहे नामांकन समय काटा गया टिकट, 2019 के लोकसभा चुनाव में भी टिकट मिलने के बाद राजेंद्र एस बिंद का टिकट काट कर राम चरित्र निषाद को दिया गया था टिकट, रामचरित्र निषाद अनुप्रिया पटेल से हार गए थे चुनाव,अब डॉ रमेश चंद्र बिंद अनुप्रिया पटेल के खिलाफ सपा गठबंधन से देने आ रहे टक्कर, तीन बार के विधायक और एक बार के सांसद रह चुके डॉक्टर रमेश बिंद.
समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर लोकसभा के चल रहे नामांकन के समय प्रत्याशी राजेन्द्र एस बिंद का टिकट काट कर इस भीषण गर्मी में राजनीति का पारा मिर्जापुर में और गर्म कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने भदोही जनपद के बीजेपी सांसद डॉक्टर रमेश चन्द्र बिंद को मिर्जापुर लोकसभा सीट से टिकट दे दिया है. जबकि राजेंद्र एस बिंद अपनी पूरी तैयारी एक महीने 22 दिन से प्रचार कर रहे थे.अब डॉक्टर रमेश चंद्र बिंद केंद्रीय मंत्री व अपनादल एस की सांसद अनुप्रिया पटेल सामने होंगे. डॉक्टर रमेश चंद्र बिंद मिर्जापुर जनपद सिटी ब्लाक के इटवां गांव के रहने वाले है.मिर्जापुर के मंझवा विधानसभा से बीएसपी के टिकट पर तीन बार विधायक थे.लोकसभा चुनाव 2019 के पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्काषित कर दिया था. इसके बाद डॉक्टर रमेश चंद्र ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर भदोही लोकसभा सीट से चुनाव लडे और बीजेपी की सीट पर विजय हुए .2024 के चुनाव में बिजेपी से टिकट कट जाने के बाद सपा से लेकर बसपा तक का दरवाजा खटखटा रहे थे सपा से कामयाबी मिल गया है. रमेश चंद्र बिंद की पत्नी समुद्र बिंद भी 2014 में मिर्जापुर लोकसभा सीट से चुनाव बीएसपी से लड़ा था, जहां उन्हें अनुप्रिया पटेल से हार का सामना करना पड़ा था.अब देखना होगा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की हैट्रिक रोक पाते है की नही.
मिर्जापुर जनपद के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है नामांकन की प्रक्रिया 14 में तक चलेगा. 15 मई को जांच होगी 17 मई को चिन्ह आवंटन होगा. एक जून को मतदान होगा. मिर्जापुर में लोकसभा के लिए मु्ख्य रूप से एनडीए गठबंधन से अपना दल एस केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी से रमेश चंद्र बिंद,बसपा से मनीष त्रिपाठी और पीडीएम से दौलत सिंह पटेल चुनावी मैदान में होंगे. इस चुनाव में विकास मुद्दा बनेगा, अनुप्रिया पटेल अपने 10 सालो के विकास गिनाएंगी तो रमेश चंद्र भी 15 वर्षों के विधायक रहे है वह अपने किए गए काम को बताएंगे.
Tag : #सांसद #लोकसभा चुनाव #मिर्जापुर # डॉ रमेश चंद बिंद #समाजवादी पार्टीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.