news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत 

मिर्जापुर नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत 

  •   जेपी पटेल
  •  2024-05-12 23:12:53
  •  0

मिर्जापुर : नदी स्नान करने गए दो सगे भाइयों की हुई मौत, चचेरे भाई के साथ नदी स्नान करने गए थे दोनों सगे भई,दोनों भाइयों के मौत से परिवार में मचा कोहराम,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेवटी नदी के अमहवा घाट की घटना.

 

मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेवटी नदी के अमहवा घाट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया.नदी स्नान करने गए दो सगे भाई डूब गए जानकारी मिलते ही परिजन नदी पहुंचकर दोनों डूबे बच्चों को बाहर निकाल कर आनन फानन में निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत्यु घोषित कर दिया. बताया जा रहा है महोगढ़ी गांव के रहने वाले लवकुश केसरी का नौ वर्षीय बेटा लक्ष्य और सात वर्षीय बेटा रूद्र अपने चचेरे भाई आठ वर्षीय आदर्श के साथ घर वालों को बिना बताए घर से पांच सौ मीटर दूर स्थित सेवटी नदी के अमहवा घाट पर नहाने चले गए, जहां नहाते समय गहरे पानी में  चले जाने से दोनों सगे भाई लक्ष्य और रुद्र पानी डूबने लगे तो साथ में गया चचेरा भाई  आदर्श दोनों भाइयों को बचाने के लिए चीख-पुकार करते हुए घर पहुंचा.परिजन आनन-फानन में नदी पर पहुंचे ग्रामीण मुनिराज ने दोनों भाइयों को नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला. परिजन इलाज के लिए नैड़ी कठारी स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया.मृत बालकों का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया.  

 

घटना की जानकारी होने पर तहसीलदार लालगंज आशीष पांडेय गांव पहुँचकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया वही थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक लक्ष्य कक्षा तीन और रुद्र कक्षा एक का छात्र थे.दोनों भाइयों के मौत से पूरे गांव में शोक के साथ आंखें नम हो गई है. थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से  दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही हैं 

Tag :   #मिर्जापुर #पुलिस #दो भाइयों की मौत #सेवटी नदी @स्नान

संबंधित पोस्ट