मिर्जापुर: बालू लदे ट्रक पर मिला ट्रक ड्राइवर का शव,हत्या की आशंका,मौके से परिचालक फरार,घटना स्थल का एसपी ने पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ किया निरीक्षण,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट को भेज कर जांच में जुटी,कटरा कोतवाली क्षेत्र के राबर्ट्सगंज तिराहे के पास की घटना
मिर्जापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र के राबर्ट्सगंज तिराहे के पास खड़ी बालू लदे ट्रक पर ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए ड्राइवर का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. सुचना पर मिर्जापुर पुलिस फोरेंसिक व डॉग स्कॉड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी.बताया जा रहा है बालु लदे ट्रक वाहन संख्या UP 63 T 2527 में राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा निवासी शिस्ठाखुर्द थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर के ड्राइवर था.ट्रक मालिक के मुताबिक मृतक ट्रक ड्राइवर चार दिन पहले ही काम आया था और ट्रक के परिचालक को भी 15 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था.ट्रक परिचालक घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. पुलिस परिचालक की तलाश कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुलीस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक ने अभिनंदन ने बताया कि ट्रक चालक का शव मिला है परिचालक पर हत्या की आशंका है चालक के पास से पैसे और मोबाइल बरामद हुआ है. फरार परिचालक की तलाश की जा रही है जल्द ही परिचालक को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा
Tag : #हत्या #मिर्जापुर #ट्रक ड्राइवर #पुलिसCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.