मिर्जापुर: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे मिर्जापुर, गठबंधन प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना कहा मोदी जी को राहुल गांधी से इतना डर क्यो है सुबह सो के उठने से लेकर रात सोने तक और सपने में भी राहुल गांधी क्यो दिखते है. वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव न लड़ने को लेकर कहा कि वह इंडिया गठबंधन के लिए देश भर में प्रचार कर रही हैं उनकी रायबरेली अमेठी में भी अहम भूमिका होगी,उत्तर प्रदेश में अधिकांश सीट पर गठबंधन विजय होने जा रहा है, 4 जून को गठबंधन की मजबूत सरकार स्थापित करने जा जा रही है जनता.अमेठी में भी केएल शर्मा भारी मार्जिन से जीतेगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय एक दिवसीय दौर पर मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ बैठक की. मिर्जापुर लोकसभाप्रत्याशी राजेंद्र एस बिंद के समर्थन में एकजुट होकर चुनाव जिताने की अपील की. पत्रकारों ने सवाल किया की प्रियंका गांधी चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है इसको लेकर उन्होंने कहा कि प्रियांका गांधी एक बहुत बड़ी भूमिका के रूप में पूरे प्रदेश के अंदर गठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार कार्य में लगी हुई साथ ही कांग्रेस पार्टी के जो कार्यकर्ता है संगठन में काम कर रही हैं. उन्होंने स्वयं निर्णय लिया है इस वक्त मैं पार्टी के काम करूंगी.राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं रायबरेली और अमेठी में भी प्रियंका गांधी की अहम भूमिका होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से इतना डर क्यू है सुबह सो कर उठने से लेकर रात को सोने तक और सपने में भी उन्हें राहुल गांधी क्यों दिखते हैं,राहुल गांधी पूरे देश में प्रचार और प्रचार कर रहे हैं, रायबरेली कांग्रेस की पुरानी सीट है जिसमें हमेशा गांधी परिवार की प्रतिनिधित्व करते हुए आए हैं इंदिरा गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है.सोनिया गांधी राज्यसभा चली गई है तो वहां की जनता की सेवा करने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे और सोनिया गांधी के आदेश का राहुल गांधी पालन कर रहे हैं इसमें कोई डरने की बात नहीं है.साथ ही कहा चिंता न करें अमेठी में भी के एल शर्मा भारी मतों से जीतेंगे, गांधी परिवार के साथ पूरी वफादारी के साथ 30 सालो से है अमेठी का सेवा करते आए हुए हैं इसलिए अमेठी की जनता उनके साथ हैं. देश की जनता मोदी के चेहरे को पहचान चुकी है 2024 के चुनाव में देश की जनता ने मन बना लिया है बदलाव का 4 जून 2024 को देश की जनता दिल्ली में सरकार स्थापित करेगी.
Tag : #कांग्रेस #इंडिया गठबंधन #लोकसभा चुनाव #मिर्जापुर #राजेन्द्र एस बिंद #सपाCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.